Rajasthan Royals vs Punjab Kings: आज आईपीएल 2024 का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. एक तरफ राजस्थान जहां प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं पंजाब की टीम एलिमिनेट हो चुकी है. हालांकि, पंजाब के लिए यह अपनी साख बचाने की लड़ाई है. इस मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल को बीच में छोड़कर अपने देश लौट गए हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आज राजस्थान और पंजाब की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, क्योंकि दोनों टीमों में इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं. 


जोस बटलर लौटे इंग्लैंड, अब यह खिलाड़ी लेगा उनकी जगह 


बता दें कि इंग्लैंड के तमाम खिलाड़ियों के साथ जोस बटलर भी इंग्लैंड वापस लौट गए हैं. दरअसल, इंग्लैंड को पाकिस्तान से टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में इंग्लैंड के तमाम खिलाड़ी अपने देश लौट गए हैं. अब यशस्वी जायसवाल के साथ इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर पारी की शुरुआत कर सकते हैं. रियान पराग ने टॉम कोहलर कैडमोर के डेब्यू के संकेत भी दिए हैं. 


सैम कर्रन और जॉनी बेयरस्टो खेलेंगे


हैरानी की बात यह है कि जहां एक तरफ फिल साल्ट, विल जैक्स, रीस टॉप्ले और जोस बटलर जैसे इंग्लैंड के खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए हैं, वहीं सैम कर्रन और जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स की टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे हैं. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी आज खेलेंगे. हालांकि, पंजाब के कगिसो रबाडा और लियाम लिविंगस्टोन अपने अपने देश लौट गए हैं. दोनों को इंजरी है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों फिट होने की कोशिश करेंगे. 


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल. 
इम्पैक्ट प्लेयर: नंद्रे बर्गर/रोवमैन पॉवेल


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रीली रोसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, सैम कर्रन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और विधाथ कवरप्पा. 
इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बराड़/नाथन एलिस