IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग पिछले दिनों टॉस फिक्स होने को लेकर विवाद में घिरी हुई थी. उसके बाद एक नई मुहिम शुरू की गई कि टॉस के वक्त कैमरामैन सिक्के के पास जाकर दिखाएगा कि वाकई में हेड्स या टेल्स में से क्या आया है. मगर अब एक और वीडियो ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. अब दावा किया जा रहा है कि IPL सबको बेवकूफ बना रहा है क्योंकि एक मैच के दौरान सिक्के के दोनों तरफ हेड्स था. हालांकि कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ये सब एडिटिंग का किया धरा है, लेकिन अन्य लोग जियो सिनेमा पर ऑरिजिनल वीडियो में हेड्स होने का दावा कर रहे हैं.


ये दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच का मामला है, जो प्लेऑफ के नजरिए से दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच था. मुकाबला शुरू होने से पहले ऋषभ पंत ने टॉस उछाला और केएल राहुल ने हेड्स की मांग की थी. चूंकि सिक्के के दोनों तरफ हेड्स होने का दावा किया जा रहा है, इसलिए लोग दावा कर रहे हैं कि टॉस को पहले से LSG के पक्ष में जाने के लिए फिक्स कर दिया गया था. जियो सिनेमा पर पूरा ऑरिजिनल वीडियो देखने पर भी सिक्के पर टेल्स (T) का कोई नामो निशान दिखाई नहीं दे रहा है. इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे स्लो-मोशन में दिखाया गया है.






मैच में किसे मिली जीत


दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में DC ने पहले खेलते हुए 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG 9 विकेट खो कर केवल 189 रन ही बना पाई थी. इसके बावजूद दोनों टीम अभी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई हैं. मगर टॉप-4 में जाने के लिए दोनों टीमों को अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.


यह भी पढ़ें:


इस लीग की नीलामी में सबसे महंगे बिके SRH के नितीश रेड्डी, जानिए कितनी रकम मिली