Flopped Players Of IPL 2024: इस सीजन कई बड़े खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया. इन बड़े खिलाड़ियों की फेहरिस्त में रोहित शर्मा, ईशान किशन, ग्लेन मैक्सवेल और अंजिक्य रहाणे जैसे नाम शामिल हैं. दरअसल, इन बड़े नामों वाले खिलाड़ियों ने अपनी टीमों को खूब चूना लगाया. बहरहाल, आज हम बात करेंगे उन बड़े खिलाड़ियों पर जिन्होंने इस सीजन अपने खेल से निराश किया.


इन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने खेल से किया निराश...


मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से खासा निराश किया. इस सीजन रोहित शर्मा ने 1 शतक जरूर बनाया, लेकिन बाकी मैचों में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा ने 13 मैचों में 349 रन बनाए. वहीं, रोहित शर्मा के प्रदर्शन का असर मुंबई इंडियंस पर भी पड़ा. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही. इसके अलावा ईशान किशन बुरी तरह फ्लॉप रहे. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने भारी-भरकम राशि खर्च कर ईशान किशन को अपने साथ जोड़ा था.


इन खिलाड़ियों ने आईपीएल टीमों को लगाया करोड़ों का चूना!


इस सीजन ईशान किशन 13 मैचों में महज 306 रन बना सके. साथ ही महज 1 बार पचास रनों का आंकड़ा पार सके. साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने अपने खेल से निराश किया. इस सीजन अंजिक्य रहाणे 12 मैचों में महज 209 रन बना पाए. इस सीजन के सबसे बड़े फ्लॉप रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के ग्लेन मैक्सवेल. इस खिलाड़ी ने 8 मैचों में 104 रन बनाए. इसके अलावा इस सीजन पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन इस टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज एडेन मार्करम ने खासा निराश किया है. अब तक इस सीजन के 9 मैचों में एडेन मार्करम महज 199 रन जोड़ सके हैं.


ये भी पढ़ें-


Sunil Chhetri Retirement: सुनील छेत्री के संन्यास पर विराट कोहली का दिल छू लेने वाला कमेंट, खूब हो रहा है वायरल


Sunil Chhetri Retirement: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया रिटायरमेंट का एलान, ऐसा रहा है इस दिग्गज का करियर