Experts Against Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. टीम ने पिछले 5 मैचों में लगातार जीत हासिल कर कमाल किया है. आरसीबी आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल कर बेंगलुरु की टीम लगभग प्लेऑफ में जगह बना लेगी. एक तरफ फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि बेंगलुरु प्लेऑफ में जगह बना लेगी, लेकिन दूसरी तरफ सभी एक्सपर्ट्स बेंगलुरु के खिलाफ दिख रहे हैं. 


ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचकर सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स को मुंहतोड़ जवाब देगी? अब देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी टॉप-4 में जगह हासिल कर पाती है या नहीं. 


सभी एक्सपर्ट्स हैं बेंगलुरु के खिलाफ 


आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के बीच कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उन चार टीमों का चुनाव किया, जो उनके हिसाब से टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं. हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. 


एक्सपर्ट्स की इस लिस्ट में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान, पूर्व बल्लेबाज़ अंबाती राडयू, मोहम्मद कैफ और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन शामिल रहे. सभी एक्सपर्ट्स ने पहले से क्वालिफाई कर चुकी कोलकाता और राजस्थान के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को अगली दो टीमों के रूप में चुना. हालांकि अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास क्वालिफाई करने का पूरा मौका है. 






पिछले पांच मैचों में बेंगलुरु ने दिखाई शानदार फॉर्म


गौरतलब है कि बेंगलुरु की शुरुआत हार के साथ हुई थी. टीम ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गंवाया था. इसके बाद अगले मैच में बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. लेकिन इसके बाद टीम का बुरा वक़्त शुरू हुआ और उन्होंने अगले 6 मैचों में लगातार हार का सामना किया. 6 हार झेलने के बाद आरसीबी ने शानदार वापसी की और अगले पांच मैचों में जीत दर्ज कर खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा. पिछले पांच मुकाबलो में बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस को 2 बार हराया. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: कप्तानी का घमासान, रोहित और हार्दिक के बीच छिड़ी खींचतान, अधर में है Mumbai Indians का भविष्य!