IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 का लीग स्टेज अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी टीम कम से कम 10 मैच खेल चुकी हैं और ऐसे में प्लेऑफ की रेस बेहद दिलचस्प बनती जा रही है. सीजन में 55 मुकाबले पूरे हो चुके हैं और लीग स्टेज में केवल 15 मैच बाकी रह गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स अभी 16 अंकों के साथ क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर विराजमान गुजरात टाइटंस के 8 अंक हैं. इतने मुकाबले पूरे होने के बावजूद प्लेऑफ को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है. आइए जानते हैं कि अभी किन टीमों के पास प्लेऑफ में जाने का मौका है.


इन टीमों के पास क्वालीफाई करने की अधिक संभावना


KKR अभी 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है और बाकी 3 मैचों में एक जीत कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचा देगी. अगर KKR अगले तीनों मैच हार भी जाती है तो बेहतर नेट रन-रेट होने के चलते टीम टॉप-4 में बनी रह सकती है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के साथ भी ऐसी ही स्थिति है. संजू सैमसन की सेना अगले 4 मैचों में से एक मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. इस बीच CSK के अभी 12 अंक हैं और उनके 3 मैच बाकी हैं और चेन्नई सभी मैच जीतकर टॉप-4 में जगह पक्की कर लेगी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स केवल 1 मैच जीतकर भी प्लेऑफ में जा सकती है। ऐसी स्थिति में आने पर चेन्नई को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा. चेन्नई की तरह SRH के भी 12 अंक हैं, लेकिन खराब नेट रन-रेट के कारण हैदराबाद को बाकी तीनों मैच जीतने होंगे.


अगर-मगर के फेर में फंसी टीमें


LSG के अभी 12 अंक हैं और उनके 3 मैच बाकी हैं. लखनऊ को क्वालीफाई करने के लिए अपने तीनों मैच जीतने होंगे, क्योंकि टीम का नेट रन-रेट काफी कमजोर है. दिल्ली कैपिटल्स के 3 मैच बाकी हैं और तीनों में जीत दर्ज करने पर उसके 16 अंक हो जाएंगे. ये तीनों मैच दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण हैं और एक मैच हारने पर भी DC अगर-मगर के फेर में फंस सकती है.


4 टीम बाहर होने की कगार पर


4 टीम ऐसी भी हैं, जो आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं. RCB, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के अभी 8 अंक हैं. अगर बेंगलुरु, गुजरात और पंजाब अपने सभी मैच भी जीतती हैं तब भी उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने अन्य टीमों पर निर्भर रहना होगा. ये 3 टीम एक मैच हारते हु टॉप-4 की रेस से बाहर हो जाएंगी. वहीं मुंबई इंडियंस के केवल 2 मैच बाकी हैं और टीम अभी से अगर-मगर के फेर में फंसी है. दोनों मैच जीतने पर भी मुंबई को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना बहुत मुश्किल है.


यह भी पढ़ें:


इंग्लैंड के खिलाड़ी IPL प्लेऑफ में खेलेंगे या नहीं? जानिए BCCI और ECB के बीच क्या हुई बात