Rohit Sharma Records: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का एलान कर दिया गया. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने-सामने होगी. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. दरअसल, रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में नौवीं बार टीम इंडिया की जर्सी में खेलते नजर आएंगे. साथ ही यह टूर्नामेंट का नौवां संस्करण है. इस तरह अब तक रोहित शर्मा सारे टी20 वर्ल्ड कप में खेले हैं.


ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे...


टी20 वर्ल्ड कप पहली बार 2007 में खेला गया था. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था. रोहित शर्मा उस टीम इंडिया का हिस्सा थे. इसके बाद रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2009, टी20 वर्ल्ड कप 2010, टी20 वर्ल्ड कप 2012, टी20 वर्ल्ड 2014, टी20 वर्ल्ड कप 2021 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले. इस तरह रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के 8 संस्करणों का हिस्सा रह चुके हैं. बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 रोहित शर्मा के लिए नौवां टी20 वर्ल्ड कप होगा.


टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा...


बताते चलें कि पिछले दिनों चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में भिड़ेंगी.


ये भी पढ़ें-


कोलकाता में नहीं उतरी KKR की फ्लाइट, अचानक गुवाहाटी में करना पड़ा लैंड, सामने आई बड़ी वजह


MI vs SRH: 'सूर्या का DNA टेस्ट...', सूर्यकुमार यादव के शतक पर अफ्रीकी गेंदबाज़ का रिएक्शन वायरल