IPL 2024 Orange And Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन यानी आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. हर साल की तरह इस साल भी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विजेता को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. आरसीबी के विराट कोहली के पास अभी ऑरेंज कैप है. वहीं पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह का कब्जा है. हालांकि, इन दोनों का ये कैप जीतना तय नहीं है, क्योंकि ऑरेंज और पर्पल कैप के विजेता का फैसला प्लेऑफ में होगा. 


अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों और कैसे. तो आपको बता दें कि अगर आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं करती है तो फिर किंग कोहली 18 मई को इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेलेंगे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेऑफ में कोहली से आगे निकलने का मौका मिल जाएगा. कोहली के जहां अभी 661 रन हैं, वहीं गायकवाड़ के 583 रन हैं. अगर चेन्नई आगे जाती है फिर फाइनल तक पहुंचती है तो फिर गायकवाड़ के पास कोहली को पछाड़ने के कई मौके होंगे. अगर आरसीबी प्लेऑफ में जाती है तो फिर किंग कोहली का ऑरेंज कैप जीतना तय हो जाएगा. 


जसप्रीत बुमराह से छिन सकती है पर्पल कैप, वरुण चक्रवर्ती हैं दावेदार 


आईपीएल 2024 में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 20-20 विकेट झटके हैं. हालांकि, अच्छी इकॉनमी होने की वजह से पर्पल कैप बुमराह के पास है. कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती 18 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. केकेआर की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि बुमराह की मुंबई और पटेल की पंजाब एलिमिनेट हो चुकी है. ऐसे में चक्रवर्ती को इनसे ज्यादा मैच खेलने को मिलेंगे. इसी कारण वरुण चक्रवर्ती को पर्पल कैप जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. 


यह भी पढ़ें-


RR vs PBKS: बटलर लौटे, लेकिन सैम कर्रन और बेयरस्टो खेलेंगे; जायसवाल के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग