IPL 2024 Playoff Scenario: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शुक्रवार शाम वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है. लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग नहीं है. हालांकि टीम अभी तक आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं हुई है. लेकिन अगर वह मुंबई के खिलाफ जीत जाती है तो इसका प्लेऑफ पर क्या असर होगा? यह सवाल आपके मन में आ सकता है. अगर लखनऊ जीत भी जाती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमिकन है.


लखनऊ ने आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच गंवाया था. लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार तीन मैच जीते. वहीं अगर उसके पिछले तीन मैच देखें तो हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ ने 13 मैच खेले हैं और 7 में हार का सामना किया है. उसने 6 मैच जीते हैं. लखनऊ के पास 12 पॉइंट्स हैं. लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस है.


अगर मुंबई के खिलाफ जीती लखनऊ तो प्लेऑफ पर क्या होगा असर


अगर लखनऊ सुपर जायंट्स मुंबई के खिलाफ जीत जाती है तो भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमिकन है. अगर लखनऊ जीतती है तो उसके पास 14 पॉइंट्स होंगे. लेकिन नेट रन रेट की वजह से बाहर हो जाएगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पास भी 14 पॉइंट्स हैं. लेकिन उसका नेट रन रेट भी माइनस में है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शनिवार शाम मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद प्लेऑफ की अगली टीम का पता चल जाएगा.


ये तीन टीमें पहले ही कर चुकी हैं क्वालीफाई -


आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में तीन टीमें पहुंच चुकी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे पहले पहुंची. उसके पास 19 पॉइंट्स हैं. राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर है. उसके पास 16 पॉइंट्स हैं. सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे नंबर पर है. उसके पास 15 पॉइंट्स हैं.


यह भी पढ़ें : CSK vs RCB Playoffs: एक जगह के दो दावेदार, बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो जानें किसे मिलेगी प्लेऑफ में जगह