IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की दौड़ काफी रोचक हो चुकी है. इसमें तीन टीमें पहुंच चुकी हैं. अब एक स्थान के लिए दो टीमों के बीच मुकाबला है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला जीतने वाली टीम प्लेऑफ की दावेदारी पेश करेगी. अगर बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो गया तो किसे फायदा होगा? यह सवाल आपके मन में आ सकता है. इसका जवाब है कि सीएसके को इसका फायदा मिल जाएगा.


चेन्नई के पास 14 पॉइंट्स हैं. उसका नेट रन रेट +0.528  है. वहीं बैंगलोर के पास 12 पॉइंट्स हैं. उसका नेट रन रेट +0.387 है. अगर यह मुकाबला चेन्नई जीती तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. अगर आरसीबी जीती तो उसके यह मैच बड़े अंतर के साथ जीतना होगा. इससे उसका नेट रन रेट सीएसके से ज्यादा होगा और वह प्लेऑफ की दावेदारी पेश कर पाएगी.


अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो किसे मिलेगा फायदा -


आरसीबी और सीएसके के मैच में बारिश की संभावना है. अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो इसका फायदा चेन्नई को होगा. मैच रद्द होने पर दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट मिल जाएंगे. इससे चेन्नई के पास 15 पॉइंट्स हो जाएंगे और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. आरसीबी के 13 पॉइंट्स हो जाएंगे. वह एलिमिनेट हो जाएगी.


बाकी टीमों की क्या है स्थिति -


गुजरात, पंजाब और मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. ये तीनों टीमें एलिमिनेट हो गई हैं. दिल्ली के पास 14 पॉइंट्स हैं. लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस में है. लखनऊ का एक मैच बाकी है. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं. अहम बात यह है कि लखनऊ का नेट रन रेट भी माइनस में है. केकेआर, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: कोहली की तरह क्रिकेटर बनेंगी वामिका? अभी से शुरू की बैटिंग की प्रैक्टिस!