IPL 2024 SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम की मालकिन काव्या मारन गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी केन विलियमसन को गले लगाती हुई दिख रही हैं.आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला हैदराबाद और गुजरात के बीच खेला जाना था. लेकिन यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. मैच रद्द होने के बाद दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट दे दिया गया. इस पॉइंट के साथ ही हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया.


दरअसल हैदराबाद ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें काव्या, विलियमसन को गले लगाती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. हैदराबाद और गुजरात के बीच खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसके बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मिल रहे थे. इस बीच काव्या ने विलियमसन से मुलाकात की. खबर लिखने तक इस वीडियो को डेढ लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया था. इसके साथ ही 11 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया.


हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम ने आईपीएल 2024 में अभी तक 13 मैच खेले हैं. इस दौरान 7 मैच जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है. हैदराबाद का एक मुकाबला रद्द हुआ है. टीम के पास 15 पॉइंट्स हैं. गुजरात की बात करें तो वह पहले ही एलिमिनेट हो चुकी है. हैदराबाद से पहले दो टीमें और प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने नंबर 1 और नंबर 2 पर कब्जा जमा रखा है.


बता दें कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौनसी होगी, इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद चौथी टीम का फैसला होगा.






यह भी पढ़ें : RCB Playoffs Scenario: सिर्फ चेन्नई को हराने से नहीं चलेगा काम, प्लेऑफ के लिए RCB का ये रहा पूरा गणित