Mayank Yadav Fitness Update: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह सीजन काफी अच्छा चल रहा है. टीम अब तक चार मैच खेल चुकी है, जिसमें से तीन में जीत मिली है. इस टीम के युवा गेंदबाज मयंक यादव ने अब तक काफी जबरदस्त बॉलिंग की है. लेकिन वो अब अनफिट हैं. अब उनकी फिटनेस पर एक बड़ा अपडेट आया है.


जानिए मयंक यादव कब दिखेंगे मैदान में
7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ के पिछले मैच के दौरान मयंक को सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा था. उन्हें अपने कूल्हे में जकड़न की शिकायत हुई थी.


लखनऊ के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया, "पिछले मैच से पहले उन्हें कूल्हे के ऊपरी हिस्से में हल्की जकड़न महसूस हुई थी. हालांकि, जांच के दौरान कोई गंभीर परेशानी नहीं दिखी. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला ओवर फेंका, लेकिन फिर उन्हें कूल्हे में दर्द उठा."


जस्टिन आगे कहते हैं कि "हमने उनका एमआरआई स्कैन कराया है और उसमें बहुत ही मामूली सूजन दिखाई दे रही है. उम्मीद है कि वह जल्द ही गेंदबाजी दोबारा शुरू कर पाएंगे."


टीम प्रबंधन चाहता है कि मयंक अगर हो सके तो हर मैच में उपलब्ध रहें. लेकिन उम्मिद है कि वह 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मैच में वापसी करेंगे.






मयंक यादव का अब तक का प्रदर्शन
मयंक यादव ने आईपीएल के 17वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने सिर्फ 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं, और उनकी इकॉनॉमी रेट भी शानदार 6.00 का रहा है. आईपीएल 2024 में अब तक सबसे तेज गेंद फेंकने का ताज मयंक यादव के नाम है. मयंक ने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. इसी गति के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज़ों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: रफ्तार के सौदागर मयंक यादव हुए चोटिल, स्पीड में एकदम से आई भारी गिरावट!