IPL 2024 LSG vs DC: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 26 दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच दोनों ही टीमों के लिहाज से काफी अहम होगा. एक तरफ लखनऊ अपनी चौथी जीत हासिल कर खुद को टॉप-4 में बरकरार रखना चाहेगा, तो दूसरी तरफ दिल्ली सीज़न की दूसरी जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल का सबसे आखिरी पायदान को छोड़ना चाहेगी. 


दिल्ली 2 प्वाइंट्स के साथ टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर मौजूद है. वहीं लखनऊ 3 जीत हासिल कर तीसरे नंबर पर बनी हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं आज दोनों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और मैच प्रिडिक्शन क्या हो सकता है. इसके अलावा मुकाबले में लखनऊ की पिच का बर्ताव कैसा हो सकता है. 


पिच रिपोर्ट 


इकाना स्टेडियम में अब तक इस सीज़न आईपीएल के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. यहां का मैदान अब तक टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी संतुलित दिखा है. लखनऊ ने घरेलू मैदान पर खेलते हुए दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. घरेलू टीम ने दोनों ही मुकबलों में पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. लखनऊ और गुजरात के बीच यहां पिछला मैच लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला गया, जिस पर गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला था. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात महज़ 130 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. ऐसे में आज दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला करना चाहेंगे. 


मैच प्रिडिक्शन


लखनऊ ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है. टीम 4 में से 3 मैच जीत चुकी है, जिसमें 2 मैच उन्होंने घरेलू मैदान पर जीते हैं. दूसरी तरफ दिल्ली ने अब तक 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है. ऐसे में आज के मैच के लिए हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि लखनऊ मुकाबले में हावी दिखेगी. 


लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, एम सिद्धार्थ. 


इम्पैक्ट प्लेयर- मोहसिन खान.


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, झाय रिचर्डसन, इशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार/सुमित कुमार.


इम्पैक्ट प्लेयर- जेक फ़्रेज़र मैकगर्क. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024 Points Table: जीत के बाद मुंबई को तगड़ा फायदा, आरसीबी की बढ़ीं मुशकिलें, जानें पॉइंट्स टेबल का ताज़ा अपडेट