Faf du Plessis to MS Dhoni Retirement: आईपीएल 2024 अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस साल के आईपीएल में दिग्गज खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन कुछ दिग्गजों को अगले सीजन यानी आईपीएल 2025 में मैदान पर देखना मुश्किल हो सकता है. आइए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं जो संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं.


कौन से दिग्गज ले सकते हैं संन्यास?



  • महेंद्र सिंह धोनी: पांच ट्रॉफी, ढेरों मैच जिताने वाली पारियां और फैंस के लिए अनगिनत यादें - एमएस धोनी ने आईपीएल में लगभग सबकुछ हासिल कर लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद लगता है कि जल्द ही धोनी के संन्यास की खबर आ सकती है.

  • फाफ डू प्लेसिस: फाफ डू प्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए धमाकेदार खेल दिखाया है. पिछले साल वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी के रूप में भी रहे थे. हालांकि, 39 साल की उम्र में आईपीएल 2024 फाफ का आखिरी सीजन हो सकता है.

  • शिखर धवन: शिखर धवन आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. वो कोहली के बाद आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने पिछले सीजन से अपनी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाली है, लेकिन करियर के अंतिम चरण में शायद ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.

  • पियूष चावला: आईपीएल 2008 से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर पियूष चावला भी अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे होंगे. उन्होंने अब तक 184 मैचों में 181 विकेट लिए हैं.

  • दिनेश कार्तिक: दिनेश कार्तिक भी इस साल अपना आखिरी आईपीएल खेल सकते हैं. फिलहाल वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन लगता है ये कार्तिक का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. गौरतलब है कि वो एक विदेशी स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर के लिए पैनलिस्ट और एक्सपर्ट के रूप में भी काम कर रहे हैं, जो भविष्य में उनका स्थायी पेशा बन सकता है.


यह भी पढ़ें:
RCB vs CSK: एमएस धोनी का अंतिम IPL मैच... आंखों में आंसू, चेन्नई की हार से खत्म हुआ माही का क्रिकेट सफर?