IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन बल्लेबाजों के लिए बहुत जबरदस्त रहा है. सीजन में कुल 1200 से अधिक छक्के लग चुके हैं, जो अपने आप में एक बहुत बड़ा कीर्तिमान है. अभिषेक शर्मा ने भी किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. मगर सबसे लंबे छक्के लगाने की बात करें तो इस बार आंद्रे रसेल, डेविड मिलर और टिम डेविड जैसे पावर हिटर इस लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं दिख रहे हैं. एमएस धोनी ने हाल ही में 110 मीटर का छक्का लगाकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है. ये तथ्य हैरान कर देने वाला है कि इस बार अभिषेक शर्मा और विराट कोहली समेत कई सारे भारतीय बल्लेबाजों ने छक्कों की बारिश की है. सीजन के टॉप-5 छक्कों में से चार RCB के खिलाफ आए हैं.


एमएस धोनी (CSK) - 110 मीटर


आईपीएल 2024 का अभी तक सबसे लंबा छक्का महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने लीग स्टेज के आखिरी मैच में 13 गेंद में 25 रन बनाने के दौरान केवल एक छक्का लगाया. उनका यही छक्का मैदान की छत पर जाकर गिरा था. इस सिक्स की लंबाई 110 मीटर रही थी.


दिनेश कार्तिक (RCB) - 108 मीटर


दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक फिनिशर और पावर हिटर की भूमिका भी अदा कर रहे हैं. जब RCB, सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 288 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तब दिनेश कार्तिक ने 35 गेंद में 83 रन की पारी के दौरान 7 छक्के लगाए, जिनमें से एक 108 मीटर दूर जाकर गिरा था.


निकोलस पूरन (LSG) - 106 मीटर


निकोलस पूरन आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं. पूरन ने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 106 मीटर का छक्का लगाया था. इस मैच में उन्होंने 21 गेंद में 40 रन बनाने के दौरान 1 चौका और 5 छक्के लगाए थे. उन्होंने इसी मैच में अपने आईपीएल करियर के 100 सिक्स पूरे किए थे.


वेंकटेश अय्यर (KKR) - 106 मीटर


वेंकटेश अय्यर ने भी इस सीजन 106 मीटर का छक्का लगाया हुआ है. अय्यर ने अप्रैल में हुए RCB के खिलाफ मैच में 30 गेंद में 50 रन की पारी खेलने के दौरान 3 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इसी मैच में उन्होंने 106 मीटर का गगनचुंबी छक्का लगाया था. बता दें कि अय्यर ने इस सीजन 12 मैचों में 267 रन बनाए हैं.


हेनरिक क्लासेन (SRH) - 106 मीटर


हेनरिक क्लासेन का बल्ला आईपीएल 2024 में खूब रनों की बरसात कर रहा है. उन्होंने भी बेंगलुरु के खिलाफ मैच में ही 106 मीटर का छक्का लगाया था. ये वही मैच है, जिसमें SRH ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर यानी 287 रन बना डाले थे. हैदराबाद को इस ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचाने में हेनरिक क्लासेन की 31 गेंद में 67 रन की पारी का भी अहम योगदान रहा.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: हैदराबाद ने की अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी, हासिल किया सबसे बड़ा टारगेट; रचा इतिहास