David Warner's Aadhaar Card: दिल्ली कैपिटल्स आज अपना 9वां मैच खेलने मैदान पर उतरी है. आईपीएल 2024 का 40वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच है. इस मैच से पहले डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे दिल्ली कैपिटल्स के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया है.


क्यों वायरल हो रहा है वॉर्नर का ये वीडियो?
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में डेविड वॉर्नर का मजेदार अंदाज देखने को मिला. कैपिटल्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पेज पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले एक मजेदार वीडियो शेयर किया था. वीडियो में, वॉर्नर को एक कॉमेडियन द्वारा फिल्म देखने या मुफ्त खाना जैसे ऑफर्स के लिए लुभाए जाने के दौरान कुछ हिंदी शब्द बोलते हुए देखा गया. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने हर हालात में इस ऑफर्स को मना कर दिया, लेकिन अंत में मजेदार तरीके से फ्री में आधार कार्ड बनवाने के लिए सहमति जता दी. फ्री में आधार कार्ड मिलने की खुशी में वॉर्नर ने कॉमेडियन को गोद में उठा लिया और क्रिकेट मैदान पर दौड़ने लगे. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "फाइनली, वॉर्नर के पास अब एक _____ है?"






आईपीएल में डेविड वॉर्नर का सफर
डेविड वॉर्नर 2009 से आईपीएल में खेल रहे हैं. वॉर्नर अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल खेल चुके हैं. आपको बता दें कि पिछले साल उनकी दिल्ली टीम में घर वापसी हुई थी. उन्होंने अब तक 183 मैच खेले हैं. इसमें वॉर्नर ने 139.81 की स्ट्राइक रेट से 6,564 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 126 रन है. वॉर्नर अब तक 62 अर्धशतक और 4 शतक लगा चुके हैं. इसमें 663 चौके और 236 छक्के शामिल हैं.


आईपीएल 2024 में वार्नर का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 के 40वें मैच से पहले वार्नर 7 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें उन्होंने 135.77 के स्ट्राइक रेट से 167 रन बने हैं. इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है. इस सीजन डेविड वॉर्नर अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
IPL 2024 में कंगारू बल्लेबाज़ों का कहर, टी20 वर्ल्ड कप में डरावनी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइनअप