Virender Sehwag On Yashasvi Jaiswal: राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक बनाया. हालांकि, इससे पहले वह लगातार फ्लॉप होते रहे. आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. लेकिन आईपीएल के शुरूआती मैचों में बल्ला खामोश रहा, हालांकि भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि यशस्वी जायसवाल फॉर्म में लौट चुके हैं. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने यशस्वी जायसवाल पर बड़ा बयान दिया है.


'यशस्वी जायसवाल का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना तय'


वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि यशस्वी जायसवाल का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना तकरीबन तय है. इस खिलाड़ी का वीजा और टिकट पहले ही तय हो चुका है. वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि मेरे करियर के शुरूआती दिनों में सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना की जाती थी, लेकिन जितना जल्दी हो आप अपने जेहन से ऐसी बातें निकाल दें, यह आपके लिए बेहतर साबित होगा. दरअसल, वीरेन्द्र सहवाग ने अपनी तुलना यशस्वी जायसवाल से किए जाने पर यह प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं सचिन तेंदुलकर की तरह नहीं खेल सकता, सहवाग को सहवाग रहने दीजिए. आप अपने गेम के बारे में बेहतर जानते हैं, लिहाजा आपको उस पर फोकस करना चाहिए.


'जब आप छोटे शहरों से आते हो तो आपको पता होता है कि...'


वीरेन्द्र सहवाग आगे कहते हैं कि मैं क्रिकेटरों के बीच तुलना करने पर यकीन नहीं करता, जब मेरी तुलना तेंदुलकर से होती थी तो मैंने अपना स्टांस बदला, ताकि बैटिंग करते हुए सचिन की तरह ना दिखूं. तुलना करने वाला टैग बहुत दबाव लेकर आता है. वीरेन्द्र सहवाग ने यशस्वी जायसवाल के बारे में कहा कि मुझे इस लड़के से काफी उम्मीदें है, जब आप छोटे शहरों से आते हो तो आपको पता होता है कि काफी मेहनत करनी है. वरना आपको वापस लौटना पड़ सकता है. मेरा मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए यशस्वी जायसवाल का वीजा और टिकट पहले ही पक्का हो चुका है.


ये भी पढ़ें-


दिनेश कार्तिक, मयंक यादव से रियान पराग तक... T20 World Cup के लिए अंबाती रायडू ने चुने चौंकाने वाले नाम


एमएस धोनी खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? माही की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? जानें क्या बोले सहवाग और इरफान पठान