Australia T20 World Cup squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में कई देशों की टीमों का एलान हो चुका है. कई लोग ऑस्ट्रेलिया के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम भी तैयार कर रहे हैं. आईपीएल 2024 में इस समय ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं. यहां जानिए इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आईपीएल 2024 में अब तक कैसा प्रदर्शन है.


आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी



  • ट्रेविस हेड

  • डेविड वार्नर

  • जेक फ्रेजर मैकगर्क

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • मिशेल मार्श

  • मार्कस स्टोइनिस

  • टिम डेविड


ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक 6 मैच खेले हैं. जिसमें 216 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं. हेड ने इस आईपीएल में अब तक एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. इस सीजन आईपीएल में ट्रेविस हेड का हाईएस्ट स्कोर 102 रन है.


डेविड वार्नर
डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक 7 मैच खेले हैं. जिसमें 135.77 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए हैं. वार्नर ने इस आईपीएल में अब तक सिर्फ एक अर्धशतक लगाए हैं. इस सीजन आईपीएल में डेविड वार्नर का हाईएस्ट स्कोर 52 रन है.


जेक फ्रेजर मैकगर्क
जेक फ्रेजर मैकगर्क भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक 3 मैच खेले हैं. जिसमें 222.22 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं. मैकगर्क ने इस आईपीएल में अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं. इस सीजन आईपीएल में जेक फ्रेजर मैकगर्क का हाईएस्ट स्कोर 65 रन है.


ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक 6 मैच खेले हैं. इस सीजन उनका कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. उन्होंने 156.40 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 32 रन बनाए हैं. मैक्सवेल ने इस आईपीएल में अब तक न ही शतक और न ही अर्धशतक जड़ा है.


मिशेल मार्श
मिशेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक 4 मैच खेले हैं. इस सीजन उनका भी कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. उन्होंने 160.53 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 61 रन बनाए हैं. मिशेल मार्श ने इस आईपीएल में अब तक न ही शतक और न ही अर्धशतक जड़ा है.


मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक 8 मैच खेले हैं. जिसमें 159.75 की स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए हैं. स्टोइनिस ने इस आईपीएल में अब तक एक शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं. इस सीजन आईपीएल में ट्रेविस हेड का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 124 रन है.


टिम डेविड
टिम डेविड मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक 8 मैच खेले हैं. इस सीजन उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 154.26 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 145 रन बनाए हैं. टिम डेविड ने इस आईपीएल में अब तक न तो कोई शतक लगाया है और न ही अर्धशतक.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: इस सीजन चौके-छक्के लगाने में ये बल्लेबाज हैं आगे, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल