IPL 2023 LSG vs RCB: आईपीएल के 16वें सीजन का 43वां लीग मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रनों का स्कोर बनाया है. आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 44 रनों की अहम पारी खेली. नवीन उल हक ने गेंदबाजी में फिर से सभी को प्रभावित करते हुए 3 विकेट हासिल किए.


विराट और फाफ ने टीम को दी अच्छी शुरुआत


टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से ओपनिंग में कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ विराट कोहली मैदान में उतरे. दोनों ने लखनऊ के स्टेडियम की धीमी पिच पर शुरुआती ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवरों में स्कोर को 20 रनों तक पहुंचा दिया. इसके बाद पहले 6 ओवरों का खेल जब खत्म हुआ तो आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 42 रनों तक पहुंच चुका था.


रवि बिश्नोई ने दिलाई लखनऊ को पहली सफलता, आरसीबी ने गंवाया विराट का विकेट


विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने आरसीबी की पारी को स्पिन के लिए मददगार इस पिच पर संभलकर आगे बढ़ाना जारी रखा. दोनों ने 8वें ओवर के खत्म होने तक टीम का स्कोर 56 रन बिना किसी नुकसान के पहुंचा दिया था. इसके बाद आरसीबी को 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा. कोहली को 31 के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई ने स्टंप आउट कराते हुए उन्हें पवेलियन भेजने का काम किया.


आरसीबी ने गंवाए जल्दी-जल्दी 3 विकेट


आरसीबी की पारी के 10 ओवरों का खेल खत्म होने पर टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन था. इसके बाद सभी को उम्मीद थी रन गति में तेजी देखने को मिलेगी लेकिन 75 के स्कोर पर आरसीबी को दूसरा झटका अनुज रावत के रूप में लगा जो 9 रन बनाकर कृष्णप्पा गौतम का शिकार बने. इसके बाद 80 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका ग्लेन मैक्सवेल के रूप में लगा जिनको 4 के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया. वहीं 90 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका सुयश प्रभुदेसाई के रूप में लगा. इसके बाद 15.2 ओवरों में जब आरसीबी का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन था तो उस समय बारिश के खलल की वजह से मैच को लगभग 25 मिनट तक रोक दिया गया.


अंतिम 4 ओवरों में लखनऊ के गेंदबाजों ने नहीं दिया आरसीबी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका


बारिश रुकने के बाद जब मैच फिर से शुरू हुआ तो सभी को उम्मीद थी कि आरसीबी की पारी में तेजी देखने को मिलेगी. लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने दिया. आरसीबी को इस मैच में 5वां झटका 109 के स्कोर पर कप्तान डू प्लेसिस के रूप में लगा जो 44 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. इसके बाद 114 के स्कोर पर टीम ने महिपाल लोमरोर और उसके बाद 117 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक के रूप में 7वां विकेट गंवा दिया.


आरसीबी की टीम इस मैच में 20 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 126 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. लखनऊ के लिए गेंदबाजी में नवीन उल हक ने 3,  रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा कृष्णप्पा गौतम ने भी 1 विकेट हासिल किया.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: 'नेहरा जी' के बेटे ने पिता की कॉपी की, मजेदार वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप...