Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 43वां लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आरसीबी की तरफ से फाफ डू प्लेसिस ने एक बार फिर से कप्तानी संभाल ली है. इस मैच में आरसीबी की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में जोश हेजलवुड को शामिल किया है. इसके अलावा लखनऊ ने आवेश खान की जगह पर कृष्णप्पा गौतम को टीम में जगह दी है.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, वानिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक.
इकाना स्टेडियम में रहा स्पिन गेंदबाजों का दबदबा
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर रन बनाना काफी मुश्किल काम दिखाई दिया है. अभी तक इस स्टेडियम में खेले गए 4 मुकाबलों में से 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली जबकि 2 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 152 रनों के आसपास देखने को मिला है.
पॉइंट्स टेबल में यदि इस समय दोनों टीमों की स्थिति को लेकर बात की जाए तो उसमें लखनऊ 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जबकि आरसीबी 8 अंकों के साथ 6वें स्थान पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023 के बाद रिटायर नहीं होंगे एमएस धोनी! हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान