IPL 2023 Bowling Stats: IPL 2023 में हर टीम के हिस्से 14-14 मैच आने हैं. अब तक सभी टीमें कम से कम 8-8 मैच खेल चुकी हैं. यानी टूर्नामेंट आधे से ज्यादा हो चुका है. इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे के नाम हैं. 9 मैचों में 17 विकेट के साथ पर्पल कैप इन्हीं के सिर सजी हुई है. इस बड़े आंकड़े के अलावा इस सीजन में गेंदबाजी के अन्य खास आंकड़ों में टॉप पर किन-किन गेंदबाजों का कब्जा है, यहां पढ़ें...


1. सबसे ज्यादा मेडन: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 3 मेडन ओवर के साथ पहले नंबर पर हैं.
2. सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स: गुजरात टाइटंस के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी और RCB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस सीजन में 100-100 डॉट गेंद फेंक चुके हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने अपनी आधी से ज्यादा गेंदें डॉट फेंकी हैं.
3. एक मैच में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स: ट्रेंट बोल्ट ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 अप्रैल को हुए मुकाबले में 24 में से 18 गेंदें डॉट फेंकी थीं.
4. बेस्ट बॉलिंग एवरेज: केकेआर के ऑलराउंडर अनुकूल रॉय ने इस सीजन में चार ही ओवर गेंदबाजी की है लेकिन उन्होंने 19 रन देकर दो विकेट झटके हैं. इनका बॉलिंग एवरेज 9.50 रहा है.
5. बेस्ट इकोनॉमी रेट: यहां भी अनुकूल रॉय आगे हैं. इन्होंने 4.75 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है.
6. एक मैच में बेस्ट इकोनॉमी रेट: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 अप्रैल को हुए मैच में 4 ओवर में महज 2.75 की इकोनॉमी रेट से 11 रन खर्च किए. उन्होंने इस मुकाबले में दो विकेट भी चटकाए.
7. एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वूड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 अप्रैल को हुए मैच में 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके.
8. बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट: LSG के तेज गेंदबाज मार्क वूड ने 96 गेंदें फेंकी और 11 विकेट चटकाए. यानी हर 8वीं-9वीं गेंद पर उन्होंने विकेट लिये. इनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 8.72 है.
9. एक मैच में बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट: KKR के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स के खिलाफ 14 अप्रैल को हुए मुकाबले में 13 गेंदें फेंकी और तीन विकेट चटकाए. उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 4.33 रहा. 
10. हैट्रिक: इस सीजन अब तक एक ही हैट्रिक लगी है. गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान ने केकेआर के खिलाफ तीन गेंद पर तीन विकेट झटके थे.


यह भी पढ़ें...


MI vs RR: IPL का चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज़, वानखेड़े में पहली बार 200+ स्कोर का पीछा करते हुए मिली सफलता