IPL 2023, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 43वां मैच आज (1 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. बैंगलोर को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार मिली थी. जबकि लखनऊ ने पंजाब किंग्स के हराया था. आइए आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं. 


LSG vs RCB हेड-टू-हेड


लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैचों का ओवर ऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो आरसीबी की टीम भारी है. इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ और बैंगलोर के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं. इन तीन मैचों में आरसीबी ने 2 और लखनऊ ने एक मुकाबला जीता है. लेकिन 1 मई को खेले जाने वाले मैच को लेकर मनोवैज्ञानिक बढ़त लखनऊ के पास है. इसी सीजन में 10 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने बैंगलोर को हराया था. देखना दिलचस्प होगा कि बैंगलोर उस हार का हिसाब बराबर करेगा या नहीं. 


कौन मारेगा बाजी?


लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन की सबसे दमदार टीमों में से एक हैं. दोनों टीमों में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मुकाबला जिताने की दमखम रखते हैं. बीते साल बैंगलोर की टीम ने लखनऊ को 2 मैच में हराया था. लेकिन इस बार लखनऊ की टीम बैंगलोर को एक मैच में हरा चुकी है. ऐसे में मनोवैज्ञानिक बढ़त लखनऊ के पास है. बीते कुछ मैचों में केएल राहुल की टीम बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही है. बैंगलोर के विरुद्ध होने वाले इस मैच में लखनऊ की टीम जीत सकती है.  


यह भी पढ़ें...


MI vs RR: यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में जल्द मिल सकती है एंट्री? इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने दिया संकेत