LSG vs GT IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में आखिरी ओवर तक रोमांच देखने को मिला. इस मैच में 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की जीत एक समय पक्की दिखाई दे रही थी. इसके बाद गुजरात की टीम ने क्रुणाल पांड्या का विकेट अहम समय में हासिल करने के साथ इस मैच में शानदार तरीके से वापसी की और मैच में 7 रनों की करीबी जीत हासिल की. लखनऊ की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने जरूर 68 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.


केएल राहुल और कायल मायर्स ने टीम को दी आक्रामक शुरुआत


135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान केएल राहुल और कायल मायर्स की जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत देने का काम किया. दोनों ने पहले 6 ओवरों में ही टीम का स्कोर 53 रनों तक पहुंचा दिया जिससे गुजरात टाइटंस के गेंदबाज पूरी तरह से दबाव में आ गए थे. हालांकि 55 के स्कोर पर लखनऊ की टीम को पहला झटका मायर्स के रूप में लगा जो 19 गेंदों में 24 रनों की पारी खेलने के बाद राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए.


केएल राहुल को मिला क्रुणाल का साथ दोनों के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी


इस पिच पर गुजरात की पारी के दौरान यह बात साफ हो गई थी यहां पर तेजी से रन बनाना आसान काम नहीं होने वाला है. ऐसे में पहला विकेट गिरने के बाद केएल राहुल का साथ देने के लिए मैदान पर उतरे क्रुणाल पांड्या ने रन गति को लगातार बनाए रखा. दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी देखने को मिली. क्रुणाल पांड्या इस मैच में अहम समय पर 23 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलने के बाद नूर अहमद की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे.


आखिरी 4 ओवरों में लखनऊ को चाहिए थे 27 रन, मोहित शर्मा ने दिखाया गेंदबाजी में कमाल और लखनऊ को मिली 7 रनों की करीबी मात


क्रुणाल पांड्या के पवेलियन लौटने के बाद गुजरात को इस मैच में वापसी का एक मौका मिल गया. 16 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद लखनऊ का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन था और उन्हें आखिरी 4 ओवरों में जीत के लिए 27 रनों की दरकार थी. ऐसे में टीम ने 110 के स्कोर पर निकोलस पूरन के रूप में अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया. इसके बाद आखिरी 2 ओवरों में टीम को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी.


लखनऊ की टीम 19वें ओवर में सिर्फ 5 रन ही बनाने में कामयाब हो सके, जिससे टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी. गुजरात की तरफ से ओवर फेंकने आए मोहित शर्मा ने इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और राहुल और स्टोइनिस को अपना शिकार भी बनाया, इसके अलावा हुड्डा और बडोनी इस ओवर में रन आउट हो गए. लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बनाने में सफल हो सकी. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में नूर अहमद और मोहित शर्मा ने 2-2 जबकि राशिद खान ने 1 विकेट अपने नाम किया.


गुजरात की पारी में हार्दिक पांड्या और रिद्धिमान साहा ने दिखाया बल्ले से कमाल


इस मैच गुजरात टाइटंस टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो टीम की तरफ से रिद्धिमान साहा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को 20 ओवरों में 135 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. हार्दिक पांड्या इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 50 गेंदों में 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने भी 37 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 में अब तक मोहम्मद सिराज ने डाली हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, देखें पूरी लिस्ट