IPL 2023 LSG vs GT: आईपीएल के 16वें सीजन का 30वां लीग मुकाबला इस समय लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 135 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 66 रनों की अहम पारी खेली वहीं लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 2 विकेट हासिल किए.


शुभमन गिल लौटे बिना खाता खोले, साहा को मिला कप्तान हार्दिक पांड्या का साथ


इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम की शुरुआत बेहद खराब देखने को मिली. अभी तक शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके. पारी के दूसरे ओवर में क्रुणाल पांड्या की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गिल अपना कैच रवि बिश्नोई को थमा बैठे. गुजरात की टीम को 4 के स्कोर पर पहला झटका इस मैच में लगा.


शुभमन गिल के आउट होने के बाद कप्तान मैदान पर रिद्धिमान साहा का साथ देने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे. इसके बाद उन्होंने साहा के साथ मिलकर टीम को पहले 6 ओवरों में और कोई झटका नहीं लगने दिया और स्कोर को 40 रनों तक पहुंचा दिया.


रिद्धिमान साहा के आउट होते ही लखनऊ के गेंदबाजों ने गुजरात की रन गति पर लगाया ब्रेक


लखनऊ के स्टेडियम की इस धीमी पिच पर तेजी से रन बनाना साफतौर पर गुजरात के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल दिख रहा था. इसके बाद लखनऊ की टीम ने गुजरात को दूसरा झटका 72 के स्कोर पर रिद्धिमान साहा के रूप में दिया जो 37 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. इसके बाद गुजरात की 77 के स्कोर पर तीसरा झटका अभिनव मनोहर के रूप में लगा जो सिर्फ 3 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए.


कप्तान हार्दिक पांड्या का साथ देने के लिए मैदान पर उतरे विजय शंकर भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 12 गेंदों में 10 रनों की छोटी पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. गुजरात की टीम 16 ओवरों के खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 97 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी.


अंतिम 4 ओवरों में हार्दिक ने तेजी के साथ रन बनाते हुए स्कोर पहुंचाया 130 के पार


गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में एक छोर को संभालते हुए लगातार रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. इसके बाद उन्होंने आखिरी 4 ओवरों में डेविड मिलर के साथ मिलकर तेजी के साथ रन बनाए. हार्दिक ने इस मैच में 50 गेंदों में 66 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के साथ 5वें विकेट के लिए मिलर के साथ मिलकर 40 रनों की तेज साझेदारी की. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 जबकि नवीन उल हक और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 में अब तक मोहम्मद सिराज ने डाली हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, देखें पूरी लिस्ट