Indian Premier League 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए आईपीएल का 16वां सीजन अभी तक बेहद खराब बीता है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में कार्तिक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसी के साथ अब कार्तिक के नाम आईपीएल में 16 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.


राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक को लेग स्पिनर एडम जंपा ने LBW आउट करते हुए अपना शिकार बनाया. अब आईपीएल में 16 बार शून्य पर आउट होने के मामले में कार्तिक ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. कार्तिक और रोहित अब संयुक्त रूप से आईपीएल में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं.


दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा जहां इस लिस्ट में 16 बार डक पर आउट होने के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं लिस्ट में तीसरे स्थान पर मंदीप सिंह, चौथे स्थान पर सुनील नरेन और 5वें स्थान पर अंबाती रायडू नाम शामिल है. तीनों ही खिलाड़ी अब तक 15-15 बार आईपीएल में डक पर पवेलियन लौट चुके हैं.


दाएं हाथ के लेग स्पिनर के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए दिनेश कार्तिक


अभी तक इस 16वें सीजन में ऐसा तीसरा बार हुआ जब दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इससे पहले साल 2020 में खेले गए आईपीएल सीजन में कार्तिक 3 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. अभी तक इस सीजन में कार्तिक के बल्ले से 12 पारियों में सिर्फ 140 रन ही देखने को मिले हैं.


साल 2020 के आईपीएल सीजन के बाद से दिनेश कार्तिक का आईपीएल में दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज के सामने काफी खराब रिकॉर्ड देखने को मिला है. कार्तिक ने 77 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 5.63 के औसत से 62 रन बनाए हैं और 11 आउट हुए हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: यश दयाल समेत इन गेंदबाजों ने एक ओवर में खाए हैं 5 छक्के, इस सीज़न दो बार हुआ ऐसा