Virat Kohli On Mother's Day: भारत समेत कई देशों में मई के दूसरे रविवार को Mother’s Day मनाया जाता है. आज यानी 14 मई को इस साल (2023) का मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस खास मौके पर RCB के विराट कोहली ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपना मां के साथ-साथ वाइफ अनुष्का शर्मा की तस्वीर भी शेयर की. कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर के ज़रिए तीन तस्वीरें शेयर कीं. 


इसमें उन्होंने अपनी मां के साथ-साथ एक अनुष्का शर्मा की मां की तस्वीर भी शेयर की. इसके अलावा उन्होंने अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका के साथ एक पराछाई वाली खास तस्वीर भी जोड़ी. विराट कोहली ने अपनी मां के साथ जो तस्वीर साझा की, उसमें वो पीले कुर्ते में दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान दिख रही है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने “Happy Mother’s Day” विश किया. अपनी इस सोशल मीडिया पोस्ट में कोहली ने अनुष्का शर्मा को टैग किया. 


2021 में मां बनी थीं अनुष्का शर्मा


विराट कोहली ने 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी. दोनों ने इटली में शादी की थी. इसके बाद 2021 में दोनों बेटी के माता पिता बने थे, जिसका नाम वामिका रखा था. 






आज आईपीएल में खेलेंगे अगला मैच 


बता दें कि विराट कोहली आरसीबी की ओर से आईपीएल 2023 में अपना अगला मैच आज यानी 14 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेंगे. इस मैच के ज़रिए आरसीबी टूर्नामेंट में 12वां मैच खेलेगी. अब तक खेले गए 11 मैचों में आरसीबी 6 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर मौजूद हैं. 


वहीं इस सीज़न कोहली के प्रदर्शन की बात करें, तो वो अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. 11 मैचों में उन्होंने 42 की औसत और 133.76 के स्ट्राइक रेट से 420 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 6 अर्धशतक निकल चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Heath Streak Cancer: कैंसर से पीड़ित हैं जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक, साउथ अफ्रीका में चल रहा इलाज