IPL, 5 Sixes In An Over: इंडियन प्रीमियर लीग में गेंद और बल्ले के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिलता है. कभी-कभी गेंद बल्ले पर हावी होती है तो कभी बल्ला गेंद पर. आईपीएल के पूरे सीजन बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच यह स्पर्धा चलती रहती है. कभी बल्लेबाज गेंदबाजों के एक ओवर में सभी गेंदों पर छक्का लगाने की कोशिश करते हैं. तो कभी गेंदबाज अपने ओवर में बल्लेबाजों को आउट कर हैट्रिक लगाते हैं. आईपीएल या यूं कहें कि क्रिकेट की यही खूबसूरती है. आइए आज आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने एक ओवर में 5-5 छक्के खाए हैं. 


इन बॉलर्स ने एक ओवर में खाए 5-5 छक्के


इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास पर नजर डाली जाए तो कई गेंदबाज हैं जिन्होंने एक ओवर में 5-5 छक्के खाए हैं. सबसे पहले एक ओवर में पांच छक्के साल 2012 में लगे थे. तब बेंगलुरू में पुणे वारियर्स इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में पुणे के गेंदबाज राहुल शर्मा की एक ओवर में पांच छक्के लगे थे. वहीं 8 साल बाद यह इतिहास फिर दोहराया गया. साल 2020 में शारजाह में खेले गए पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स मैच में पंजाब के बॉलर शेल्डन कॉट्रैल एक ओवर में 5 छक्के जड़े गए. 


आईपीएल 2021 में यह रिकॉर्ड एक बार फिर बना. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में आरसीबी के ब़ॉलर हर्षल पटेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़े गए. हर्षल की गेंदों पर ये 5 छक्के सीएसके के बैटर रवींद्र जडेजा ने लगाए. उस ओवर में कुल 37 रन बने थे. वहीं, आईपीएल 2022 में एक ओवर में 5 छक्के जड़ने का सिलसिला जारी रहा. कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पुणे में खेले गए मैच में केकेआर के बॉलर शिवम मावी के एक ओवर में 5 छक्के लगाए गए. 


IPL 2023 में दो बार हुआ ऐसा


अब तक आईपीएल के 4 सीजन में एक बार कम से कम एक ओवर में 5 छक्के लगे थे. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में अब तक दो बार मैच में एक ओवर में 5-5 छक्के लगाए जा चुके हैं. पहली बार 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद में खेले गए मैच में केकेआर के बैटर रिंकू सिंह ने गुजरात के बॉलर यश दयाल के एक ओवर में 5 छक्के लगाए थे. वहीं 13 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद के बॉलर अभिषेक शर्मा के एक ओवर में निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस ने मिलकर 5 छक्के लगाए. 


यह भी पढ़ें...


In Pics: कभी IPL में नहीं खेले इंटरनेशनल क्रिकेट के ये स्टार खिलाड़ी, लिस्ट में टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज भी शामिल