Kane Williamson Sunrisers Hyderabad IPL 2022: केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. टीम का अभी आखिरी मुकाबला बाकी है, लेकिन वह अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है. हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं और इस दौरान 6 में जीत हासिल की. जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल वह पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर है. हैदराबाद के प्लेऑफ में न पहुंचने के कई कारण रहे. इनमें से एक रहा कि टीम के बड़े खिलाड़ी इस सीजन में कुछ खास नहीं कर सके.


सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक खेले 13 मैचों में सिर्फ 6 मुकाबलों में जीत हासिल की. टीम के प्लेऑफ में न पहुंचने का सबसे बड़ा कारण है उसके बड़े खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन. टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इस सीजन में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 13 मैचों में कुल 216 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन रहा. राहुल त्रिपाठी फिलहाल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. त्रिपाठी ने 393 रन बनाए हैं. 


अगर आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें टॉप 10 में एक भी हैदराबाद का खिलाड़ी नहीं है. राहुल त्रिपाठी 11वें नंबर पर हैं. जबकि अभिषेक शर्मा 13वें नंबर पर हैं. उन्होंने 13 मैचों में 383 रन बनाए हैं. 


गेंदबाजी में भी हैदराबाद के खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की धार भी इस बार नहीं दिखी. इस सीजन में हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उमरान मलिक टॉप पर हैं. उन्होंने 13 मैचों में 21 विकेट झटके हैं. नटराजन भी चोट की वजह से बाहर हो घए. वे रहते तो टीम को इसका फायदा मिलता. भुवी ने इस सीजन के 13 मैचों में 12 विकेट लिए हैं.


यह भी पढ़ें : IPL Playoffs 2022: प्लेऑफ की तीन टीमें तय, आखिरी स्पॉट का फैसला आज; जानिए रेस में कौन है आगे


Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे