Deepak Chahar weds Jaya Bhardwaj: टीम इंडया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनके शादी के आमंत्रण पत्र की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. वह एक जून को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लेंगे. जया को उन्होंने पिछले साल दुबई में हुए IPL मैच के दौरान प्रपोज किया था.


घुटनों के बल बैठकर किया था प्रपोज
पिछले साल 7 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से था. इस मुकाबले में चेन्नई को एकतरफा हार मिली थी. मैच के ठीक बाद चेन्नई के गेंदबाज दीपक चाहर ने स्टेडियम में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के पास जाकर उन्हें शादी के लिए मनाया था. चाहर ने घुटनों के बल बैठकर जया को रिंग ऑफर करते हुए प्रपोज किया था. इस दौरान टीवी कैमरा का इन्हीं दोनों पर फोकस था. स्टेडियम में मौजूद हर शख्स और मैदान से पवेलियन लौट रहे सभी खिलाड़ी की निगाहें भी इस जोड़ी पर टिक गईं थीं. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने ताली बजाकर दीपक को बधाई दी थी. दीपक के इस प्रपोजल के फोटो और वीडियो कई दिन तक सुर्खियां बटोरते रहे थे.


इस IPL से बाहर हैं दीपक चाहर
दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL मेगा ऑक्शन 2022 में 14 करोड़ में खरीदा था, लेकिन यह खिलाड़ी इस बार चेन्नई के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाया. चोट के चलते वह पूरे IPL से बाहर रहे. दीपक को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी.


कौन हैं जया भारद्वाज?
दीपक की गर्लफ्रेंड जया दिल्ली के बारहखंबा की रहने वाली हैं. वह बिग बॉस-5 (साल-2011) में प्रतिभागी रहे अभिनेता सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं. सिद्धार्थ MTV के फेमस शो स्पिल्ट्स विला समेत कुछ अन्य शो में भी दिख चुके हैं. जया ने MBA किया हुआ है और वह एक टेलीकॉम कंपनी में डिजिटल प्लेटफार्म हेड हैं. दीपक की बहन मालती चाहर ने जया को अपने भाई से मिलवाया था. दरअसल, मालती भी बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट में काम कर चुकी हैं. वह सिद्धार्थ और जया को पहले से जानती थी.


यह भी पढ़ें..


Shoaib Akhtar: सहवाग के बयान पर अख्तर का पलटवार, बोले- अगर वीरू ICC से ज्यादा जानते हैं तो...


DC vs MI: मुंबई को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंच सकते हैं कोहली, इसी मैच पर टिकी है RCB के प्लेऑफ खेलने की उम्मीद