Yuzvendra Chahal Record Rajasthan Royals IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है. इससे पहले भी वे कई मौकों पर खतरनाक गेंदबाजी कर चुके हैं. चहल को राजस्थान की फ्रेंचाईजी ने इस सीजन के लिए 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा था. चहल ने इस सीजन में राजस्थान के लिए कमाल की गेंदबाजी की और आईपीएल इतिहास के बेस्ट स्पिनर बन गए. उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया. 


युजवेंद्र ने इस सीजन में अब तक 14 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 26 विकेट झटके हैं. चहल का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 40 रन देना रहा है. उन्होंने एक बार 5 और एक बार 4 विकेट भी लिए हैं. चहल की टीम आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंच गई है. चहल से पहले बेस्ट स्पिनर का तमगा हरभजन के पास था. भज्जी ने आईपीएल 2013 में 24 विकेट लिए थे. युजी ने इस बार 26 विकेट लेकर उन्हें पीछे छोड़ दिया. 


गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की कप्तानी में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 14 मैच खेलते हुए 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसके पास 18 पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. राजस्थान का नेट रन रेट भी अच्छा है. उसका नेट रन रेट 0.298 है. इस सीजन के प्लेऑफ में राजस्थान के साथ-साथ गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स भी पहुंची है. 


यह भी पढ़ें : CSK vs RR Top Meme: धोनी के इस फैसले पर सोशल मीडिया खुश, अश्विन की धाकड़ बल्लेबाजी पर भी खूब बने मीम


CSK vs RR: राजस्थान से मिली हार के बाद क्या बोले CSK के कप्तान एमएस धोनी?