मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में RCB को जीत मिली है. इस मैच में कोहली के आउट होने के बाद सवाल उठ रहे हैं. जिसके बाद अब RCB ने अपने ट्वीटर अकाउंट से निशाना साधा है. 


मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली ने 36 गेंदों में 48 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने पांच चौके भी मारे थे. उनकी बल्लेबाज़ी देख कर लग रहा था कि वो मुंबई के खिलाफ एक और अर्धशतक बनाएंगे. लेकिन जब आरसीबी टीम को आखिरी दो ओवर्स में 8 रनों की जरूरत थी, तब रोहित शर्मा ने 'बेबी एबी' डेवाल्ड ब्रेविस से ओवर कराने का फैसला किया. ब्रेविस की पहली ही गेंद पर कोहली ने डिफेंस किया था. हालांकि जब गेदबाज़ ने अपील की तो अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. 


अंपायर के आउट देने पर कोहली कुछ ख़ास खुश नहीं थे. जिसके बाद उन्होंने रिव्यू ले लिया. हालांकि रीप्ले में पता चल रहा था कि गेंद बैट और पैड दोनों में लगी है. लेकिन थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया था. जिसके बाद कोहली ने मैदान पर गुस्सा भी जाहिर किया था 


RCB ने साधा निशाना 


 






कोहली को विवादित आउट देने के बाद RCB ने अपने अधिकारिक ट्विटर पर अंपायरिंग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट  किया, हम LBW के निर्णय को लेकर क्रिकेट के नियमों के लिए एमसीसी कानूनों को पढ़ रहे थे. लेकिन ये निराशाजनक है कि विराट कोहली को एक शानदार पारी खेलने के बाद इस तरह से आउट हो कर जाना पड़ा. 


इसके अलावा RCB ने MCC नियमो 36.2.2 को भी फैंस के सामने रखा. इस नियम के अनुसार अगर गेंद पैड और बल्ले पर एक साथ लगती है तो पहला कॉन्टेक्ट बल्ले का ही माना जाएगा. 


यह भी पढ़ें..


मां लगाती हैं सब्जी का ठेला, बेटी जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में मचा रही है धूम


IPL 2022: कुछ इस तरह दिलचस्प रहा था PBKS vs GT मैच का आखिरी ओवर, देखें वीडियो