GT vs RR: 24 मई की शाम कोलकाता के ईडेन गार्डेन में IPL 2022 सीजन का क्वॉलीफायर-1 खेला जाएगा. इस मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम आमने-सामने होगी. दरअसल, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) प्वॉइंट्स टेबल में पहले जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) दूसरे नंबर पर रही. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि हारने वाली टीम को क्वॉलीफायर-2 में एक मौका और मिलेगा. कोलकाता के ईडेन गार्डेन की पिच के बारे में माना जा रहा है कि चूंकि विकेट फ्रेश है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है. साल के शुरूआत में भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस विकेट पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी.


ईडेन गार्डेन में अब तक खेले गए हैं 77 टी20


कोलकाता के ईडेन गार्डेन में अब तक 77 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 31 मैचों में जीत मिली है, जबकि सेकेंड बैटिंग करने वाली टीम को 46 बार जीत मिली है. इसके अलावा इस विकेट पर सर्वाधिक 232 रन बने हैं. साल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में 2 विकेट पर 232 रन बनाए थे. वहीं, इस विकेट पर सबसे कम रन की बात करें तो साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महज 49 रनों पर सिमट गई थी. कोलकाता के ईडेन गार्डेन में पहली पारी में औसतन 160 रन बनते हैं.


ईडेन गार्डेन में पहली पारी में बनते हैं औसतन 160 रन


कोलकाता के ईडेन गार्डेन के विकेट पर फरवरी 2022 में अंतिम टी20 मैच खेला गया था. इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराया था. इससे पहले इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. भारत के लिए सूर्याकुमार यादव ने 31 बॉल पर 65 रनों की पारी खेली थी. यादव की इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 184 रन बनाए थे. 185 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम लगातार अंतराल पर विकेट गवांती रही. वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 50 रनों से ज्यादा बनाए. इसके अलावा ज्यादातर बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे. नतीजतन, वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 167 रन बना सकी. इस तरह भारत ने 17 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच के कुल 40 ओवर में 15 छक्के लगे, जबकि 14 विकेट गिरे. 14 विकेटों में 12 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए.


ये भी पढ़ें-


RR vs GT Qualifier 1: ऐसी हो सकती है राजस्थान और गुजरात की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन


IND vs SA: दिनेश कार्तिक ने अपनी वापसी को बताया बेहद खास, इन दो दिग्गजों का अदा किया शुक्रिया