आईपीएल के 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. गुजरात ने इस सीजन के लीग स्टेज में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं और वो अंक तालिका में भी टॉप पर हैं. फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. तो आइये जानते हैं राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले गुजरात की टीम की मजबूती और कमजोरी के बारे में: 


गुजरात की टीम क्यों बनी 'सिकंदर'


इस सीजन में टीम की सबसे बड़ी ताकत उनके ऑलराउंडर खिलाड़ी बने हैं. हार्दिक पांड्या, राशिद खान और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने गुजरात को इस सीजन की सबसे खतरनाक टीम बना दिया है. बल्लेबाज़ के रूप में टीम के पास साहा, गिल और मिलर जैसे खिलाड़ी भी है. टीम को हर मैच में एक नया हीरो मिला है, जिसका परिणाम ये हुआ है कि टीम इस सीजन के लीग स्टेज में सबसे ज्यादा मैच जीत चुकी है. 


इसके अलावा टीम की गेंदबाज़ी की बात करें तो टीम के पास राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज़ है. जो किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को तबाह कर सकते है.


टीम की कमजोरी ने बढ़ाई चिंता 


टीम की सबसे बड़ी चिंता नंबर तीन के बल्लेबाज़ के रूप में है. टीम के पास अभी तक एक अच्छा नंबर तीन का बल्लेबाज़ नहीं है. जिस वजह से टीम को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा गिल की फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में हार्दिक पांड्या इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालना चाहेंगे. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: एलिमिनेटर मुकाबले के लिए कोलकाता रवाना हुई RCB, लखनऊ सुपर जायंट्स से होनी है भिड़ंत


IND vs SA: इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में शामिल होने पर सहवाग ने जताई खुशी, जहीर और नेहरा से की तुलना