IPL 2022 prize money: आईपीएल 2022 (IPL 2022) को अपने फाइनलिस्ट मिल गए हैं. इस बार खिताबी मुकाबला नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और 2008 की विजेता राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. क्वालीफायर 1 में गुजरात ने राजस्थान को हराया था तो वहीं क्वालीफायर 2 में राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से मात दी. अब फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रविवार 29 मई को खेला जाएगा. मुकाबले के बाद अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें चैंपियन टीम और रनरअप को इनामी राशि दी जाएगी. इसके साथ ही ऑरेंज-पर्पल कैप समेत कई अवॉर्ड दिए जाएंगे.


IPL के पिछले सीजन की तरह इस बार भी चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम की इनामी राशि को बढ़ाया गया है. पिछले साल यह 12.5 करोड़ रुपये थी, जिसे बढ़ाकर अब 13 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.



  • विजेता टीम: 20 करोड़ रुपये

  • रनर-अप टीम: 13 करोड़ रुपये

  • तीसरे स्थान पर: 7 करोड़ रुपये

  • चौथे स्थान पर: 6.5 करोड़ रुपये


ये अवॉर्ड भी दिए जाएंगे
इसके अलावा भी IPL में कई अवॉर्ड दिए जाएंगे. पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी को 15 लाख, ऑरेंज कैप जीतने वाले को 15 लाख, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन को 15 लाख, क्रैक इट सीक्सेज ऑफ द सीजन को 12 लाख, पावर प्लेयर ऑफ द सीजन को 12 लाख, मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन को 12 लाख, गेम चेंजर ऑफ द सीजन को 12 लाख रुपये और इमरजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन को 20 लाख रुपये दिए जाएंगे.



  • पर्पल कैप जीतने वाले को: 15 लाख रुपये

  • ऑरेंज कैप जीतने वाले को: 15 लाख रुपये

  • सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: 15 लाख रुपये

  • क्रैक इट सीक्सेज ऑफ द सीजन: 12 लाख रुपये

  • पावर प्लेयर ऑफ द सीजन: 12 लाख रुपये

  • मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन: 12 लाख रुपये

  • गेम चेंजर ऑफ द सीजन: 12 लाख रुपये

  • इमरजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: 20 लाख रुपये


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: पर्पल कैप की रेस हुई रोचक, चहल को फाइनल मैच में विकेट नहीं मिला तो हसरंगा बन जाएंगे विजेता


IPL 2022 Qualifier: वीरेन्द्र सहवाग ने बताया किस वजह से बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे जोस बटलर, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट