IPL 2022 Orange and Purple Cap: IPL 2022 में पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस बेहद रोचक हो गई है. यह रेस राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के बीच है. दोनों ही स्पिनर्स के खाते में इस सीजन 26-26 विकेट हैं. अब चूंकि इस सीजन में RCB का सफर खत्म हो चुका है, ऐसे में चहल के पास फाइनल मैच में एक विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने का मौका है.

अगर वह इस मैच में विकेट नहीं चटका पाते हैं तो पर्पल कैप बेहतर बॉलिंग एवरेज के आधार पर वानिंदु हसरंगा के सिर सजेगी.

इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 वानिंदु हसरंगा 16 26 16.53 7.54
2 युजवेंद्र चहल 16 26 19.50 7.92
3 कगिसो रबाडा 13 23 17.65 8.45
4 उमरान मलिक 14 22 20.18 9.03
5 कुलदीप यादव 14 21 19.95 8. 43

जोस बटलर का ऑरेंज कैप जीतना तय
बटलर इस सीजन में अब तक 16 मैचों में 58.86 की बल्लेबाजी औसत और 151.47 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 824 रन बना चुके हैं. रन बनाने के मामले में वह अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नंबर आता है. ये दोनों ही खिलाड़ी 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. लेकिन LSG के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद यह दोनों बल्लेबाज इस रेस से पहले ही बाहर हो चुके हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 16 824 58.86 151.47
2 केएल राहुल 15 616 51.33 135.38
3 क्विंटन डी कॉक 15 508 36.29 148.97
4 फाफ डु प्लेसिस 16 468 31.20 127.52
5 शिखर धवन 14 460 38.33 122.66

यह भी पढ़ें-

Women's 100m Hurdles: ज्योति याराजी ने फिर तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड, दो हफ्ते में तीसरी बार किया ऐसा

Ranji Trophy 2022: CAB प्रेसिडेंट ने रिद्धिमान साहा से की बंगाल रणजी टीम में शामिल होने की रिक्वेस्ट, खिलाड़ी ने दिया ये जवाब