Virendra Sehwag On Jos Buttler: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने क्वॉलीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को हरा दिया. इस जीत के साथ ही संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम फाइनल में पहुंच गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की इस जीत में ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) का अहम योगदान रहा.


जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस मैच में 60 बॉल पर 106 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. बटलर की इस पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आसानी से यह मैच अपने नाम कर लिया. बटलर की इस पारी पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने बड़ा बयान दिया है.


'जायसवाल ने बटलर का काम आसान कर दिया'


वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पारी की ताबड़तोड़ शुरूआत की. जायसवाल की इस पारी ने जोस बटलर का काम आसान कर दिया. राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पारी के पहले ओवर में 16 रन बना दिए. इस वजह से बटलर के ऊपर से सारा दबाव हट गया. इस वजह से बटसर ने क्रीज पर वक्त बिताया और लंबी पारी खेलने में कामयाब रहे.


सहवाग ने कहा कि जायसवाल ने रन भले ज्यादा नहीं बनाए, लेकिन इस तेज पारी की बदौलत बटलर के लिए काम आसान हो गया. हालांकि, वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि अगर जायसवाल को भारत के लिए खेलना है तो उन्हें बड़ी पारी खेलनी होगी. साथ ही उन्हें दिखाना होगा कि उनके पास रन बनाने की भूख है.


दूसरी बार फाइनल में पहुंची राजस्थान रॉयल्स


इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शुरुआत खराब रही. ओपनर विराट कोहली (Virat Kohli) जल्द हो गए. कप्तान फाफ ने 27 बॉल पर 25 रन बनाए. पिछले मैच के हीरो रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. उन्होंने 42 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. 158 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR) ने ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) के नॉट आउट 106 रनों की बदौलत 18.1 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


RCB vs RR: दूसरे क्वालीफायर मैच में कहां-कहां RCB से हुई चूक? जानिए हार के 3 बड़े कारण


IPL 2022: 'खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और कोहली को आराम की जरूरत'- श्रीलंकाई दिग्गज का बड़ा बयान