PBKS vs SRH Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज डबल हैडर मुकाबले खेले जा रहे हैं. पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. पंजाब की टीम ने इस मैच में बड़ा बदलाव किया है. इस मैच में नियमित कप्तान मयंक अग्रवाल नहीं खेल रहे. उनकी जगह शिखर धवन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. मयंक की जगह टीम में प्रभसिमरन सिंह आए हैं. अब तक दोनों ही टीमों ने इस सीजन में पांच-पांच मुकाबले खेले हैं और तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के 6 अंक हैं. इस मैच को जीतकर पंजाब और हैदराबाद की टीम में प्लेऑफ की राह आसान करने की कोशिश करेंगी. दोनों टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख पलट सकते हैं. 


सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन


अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन


पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन


शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह


टॉस के बाद यह बोले केन विलियमसन


हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का कहना है कि वे पहले गेंदबाजी करेंगे क्योंकि वे परिस्थितियों पर अमल करना चाहते हैं और अपनी गहराई का इस्तेमाल करना चाहते हैं. वे छोटे सुधार कर रहे हैं और एक इकाई के रूप में सुधार कर रहे हैं और बस परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठा रहे हैं. वे इस मैच में पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. 


टॉस के बाद यह बोले शिखर धवन


पंजाब के कप्तान शिखर धवन का कहना है कि कल ट्रेनिंग के दौरान मयंक अग्रवाल के पैर की अंगुली में चोट लग गई थी लेकिन वह अगले गेम तक ठीक हो जाएंगे. धवन ने बताया कि प्रभसिमरन सिंह आए हैं और यही प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव है. धवन ने कहा कि सभी खिलाड़ी एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और गेंदबाजी इकाई काफी बेहतर हो सकती हैं. उन्होंने पिछले मुकाबलों के वीडियो देखे हैं और देखा है कि वे कहां सुधार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे अच्छा स्कोर बनाते हैं तो विपक्षी टीम को दबाव में ला सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः GT vs CSK: गुजरात और चेन्नई के मुकाबले में हो सकती है रिकॉर्ड्स की बारिश, देखें आंकड़े


RCB vs DC: विराट कोहली ने एक हाथ से पकड़ा कैच तो अनुष्का शर्मा ने दिया रिएक्शन, वायरल हो रहा वीडियो