IPL News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज डबल हैडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. अब तक दोनों ही टीमों ने इस सीजन में पांच-पांच मुकाबले खेले हैं और तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के 6 अंक हैं. इस मैच को जीतकर पंजाब और हैदराबाद की टीम में प्लेऑफ की राह आसान करने की कोशिश करेंगी. इस मैच में कई खिलाड़ी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं. इनमें शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हैं.


1. पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आईपीएल में 6000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 19 रन चाहिए.वह विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. 


2. पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आईपीएल में 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए 4 और छक्कों की आवश्यकता है. अगर बेयरस्टो का बल्ला इस मैच में चला, तो यह मुकाम हासिल कर सकते हैं.


3. सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को आईपीएल में 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए 2 और छक्कों की जरूरत है. उम्मीद है कि वे इस मैच में यह रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे. 


4. पंजाब के स्टार गेंदबाज कैगिसो रबाडा को इमरान ताहिर (82) से आगे निकलने के लिए सिर्फ 1 विकेट की जरूरत है. ऐसा करते ही रबाडा ट्रेंट बोल्ट (83 विकेट) के साथ आईपीएल में संयुक्त रूप से 32वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.


5. सनराइजर्स हैदराबाद के सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने के लिए 3 और विकेट चाहिए. ऐसा करने वाले वे सातवें गेंदबाज बन जाएंगे. अब तक ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा, पीयूष चावला, हरभजन सिंह और युजवेंद्र चहल यह मुकाम हासिल कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ेंः PBKS vs SRH: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी आपसी जंग, धवन-भुवी की बैटल पर रहेंगी नजरें


IPL 2022: दिनेश कार्तिक ने खेला शानदार शॉट, लोग एबी डिविलियर्स से करने लगे तुलना