IPL 2022: आईपीएल में आज डबल हेडर का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. यह मैच पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात का यह पहला आईपीएल सीजन है, जबकि चेन्नई पिछले सीजन की चैंपियन है. हालांकि गत विजेता चेन्नई का सफर आईपीएल के इस सीजन में अच्छा नहीं रहा है. टीम को अभी तक पांच मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है. दूसरी ओर गुजरात पांच मैचों में केवल एक मैच हारी है और अंक तालिका में शीर्ष पर है. गुजरात ने इस मैदान पर पिछला मैच दिल्ली के खिलाफ खेला था, जहां टीम को जीत मिली. इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ी अनोखे मुकाम हासिल कर सकते हैं. इस पर एक नजर डाल लेते हैं. 


1. गुजरात के स्पिनर राशिद खान को आईपीएल में 100 विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज स्पिनर बनने के लिए एक और विकेट की जरूरत है.


2. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू को आईपीएल में 4000 रन पूरे करने के लिए महज 2 रन बनाने की जरूरत है. 


3. आईपीएल में सीएसके के लिए 1000 रन तक पहुंचने के लिए ड्वेन ब्रावो को 10 रनों की जरूरत है. उनके नाम 100 से अधिक विकेट भी हैं. ऐसा करने वाले वे जडेजा के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. 


4. चेन्नई के ऑलराउंडर मोईन अली को आईपीएल में 50 छक्के पूरे करने के लिए 4 छक्कों की जरूरत है. 


5. हार्दिक पांड्या टी20 क्रिकेट में 100 कैच पूरे करने से एक कदम दूर हैं. पांड्या 4 विकेट लेते ही आईपीएल में 50 विकेट पूरे कर लेंगे. 
 
6. विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल में 150 चौकों तक पहुंचने से चार चौके दूर हैं, 


7. चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा (2988) को टी20 क्रिकेट में 3000 रन बनाने के लिए 12 रन चाहिए. 
 
8. शुभमन गिल टी20 मैचों में 200 चौके लगाने से एक कदम दूर हैं. उनके अब तक 199 चौके हो चुके हैं. 


9. रॉबिन उथप्पा (4916) आईपीएल में 5000 रन तक पहुंचने से 84 रन दूर हैं.


10. विजय शंकर (46) को लीग में 50 चौके लगाने के लिए चार चौकों की जरूरत है.


यह भी पढ़ेंः PBKS vs SRH: पंजाब और हैदराबाद के मैच में ये 5 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड


GT vs CSK: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी आपसी जंग, जडेजा-राशिद की बैटल पर रहेंगी नजरें