IPL 2022 GT vs LSG Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग में आज (28 मार्च) शाम गुजरात टाइटंस की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी. दोनों ही टीमों का यह डेब्यू मैच होगा. दोनों ही टीमें अपने इस पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर IPL अभियान की जोरदार शुरुआत करना चाहेगी. यह मुकाबला कब और कहां देखना है? यहां पढ़ें..


1. IPL में गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स मैच कब होगा?
यह मैच आज (28 मार्च) शाम 07.30 बजे होगा.


2. GT vs LSG मैच कहां खेला जाएगा?
यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.


3. GT vs LSG मैच का Live टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स 1हिन्दी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2HD, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 4, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल चैनल्स पर होगा. इसी के साथ https://www.abplive.com/ पर भी आप मैच की लाइव अपडेट्स देख सकते हैं.


4. क्या GT vs LSG मैच ऑनलाइन देखा जा सकता है?
हां, गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है. इसे देखने के लिए इस एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.


दोनों टीमों की स्क्वाड:


गुजरात टाइटंस की स्क्वाड: हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्‍मद शमी, रहमानउल्‍लाह गुरबाज, लोकी फर्ग्‍यूसन, अभिनव सदरंगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्‍स, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, अलजारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्‍यू वेड, वरुण एरॉन और बी साई सुदर्शन.


लखनऊ की स्क्वाड: केएल राहुल, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, मनन वोहरा और एविन लुईस, मार्कस स्टोयनिस, कृष्णप्पा गौतम, कर्ण शर्मा, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या और आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, दुष्मंता चमीरा, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शाहबाज नदीम, आवेश खान और मयंक यादव.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, जानिए 10 बड़े आंकड़े


IPL 2022: RCB के लिए कोहली, गेल और डिविलियर्स की तिकड़ी रही लाजवाब, जानिए टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड