रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में हमेशा से एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी रहे हैं. एक समय टीम में विराट कोहली, क्रिस गेल और डिविलियर्स की विस्फोटक तिकड़ी हुआ करती थी. हालांकि इन बड़े नामों के बावजूद यह टीम आज तक एक भी बार IPL टाइटल अपने नाम नहीं कर सकी. यह देखना दिलचस्प होगा कि अब नए कप्तान के नेतृत्व में RCB का भाग्य कितना बदलता है. बहरहाल, हम यहां RCB के लिए अब तक बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं..



  1. RCB के लिए सबसे ज्यादा रन: यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने RCB के लिए 6,707 रन बनाए हैं.

  2. RCB के लिए सर्वोच्च स्कोर: IPL 2013 में क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रन की विशाल पारी खेली थी. यह आज तक RCB का सर्वोच्च स्कोर बना हुआ है.

  3. RCB के लिए सबसे बेस्ट बैटिंग एवरेज: इसमें भी क्रिस गेल टॉप पर हैं. इन्होंने RCB के लिए 43,29 की औसत से रन बनाए हैं.

  4. RCB के लिए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट: यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है. उन्होंने 158.33 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

  5. RCB के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी: विराट कोहली ने RCB के लिए 49 बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं.

  6. RCB के लिए सबसे ज्यादा विकेट: इस मामले में युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 139 विकेट चटकाए हैं.

  7. RCB के लिए बेस्ट बॉलिंग एवरेज: यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज है. इन्होंने 20.38 की बॉलिंग औसत से विकेट लिए हैं. यानी इन्हें हर 20 रन खर्च करने के बाद एक विकेट मिला है.

  8. RCB के लिए बेस्ट इकनॉमी रेट: इस मामले में डेनियल विटोरी टॉप पर हैं. इन्होंने RCB के लिए 6.45 के इकनॉमी रेट से गेंदबाजी की. यानी इन्होंने प्रति ओवर औसतन सिर्फ 6.45 रन दिए.

  9. RCB के लिए सबसे बेस्ट विकेटकीपर: इस स्थान पर डिविलियर्स का कब्जा है. उन्होंने विकेट के पीछे कुल 35 शिकार किए हैं. इनमें 27 कैच और 8 स्टंपिंग हैं.

  10. RCB के लिए सबसे ज्यादा मैच: यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. इस खिलाड़ी ने RCB के लिए कुल 222 मैच खेले हैं.


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम, ये हैं टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड


IPL 2022: 'विवाद' नहीं 'प्रैंक' था राजस्थान रॉयल्स में कल हुआ पूरा घटनाक्रम, इस फेक ऑडिशन वीडियो के साथ खुला राज