RR vs GT: IPL 2022 का फाइनल मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. इस महा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) आमने-सामने हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) जहां IPL के अब तक हुए 15 सीजन में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. वहीं गुजरात (Gujarat Titans) की टीम के लिए यह पहला IPL है. गुजरात ने अपने डेब्यू IPL में ही फाइनल तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है. सीजन की शुरुआत में ही गुजरात ने एक के बाद एक लगातार तीन जीत दर्ज कर अपने नाम का डंका बजा दिया था. गुजरात ने अपनी इस धमाकेदार शुरुआत को पूरे सीजन बरकरार रखा और सबसे पहले प्लेऑफ में जगह पक्की की. IPL 2022 के फाइनल में भी उसने सबसे पहले जगह बनाई. यहां पढ़िए, गुजरात का फाइनल तक का सफर..


जीत की हैट्रिक के साथ हुई IPL 2022 की शुरुआत:
IPL के डेब्यू मैच में गुजरात टाइटंस के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती थी. क्रिकेट के जानकर लखनऊ की टीम का पलड़ा भारी बता रहे थे लेकिन गुजरात ने तमाम पूर्वानुमानों को गलत साबित करते हुए इस मैच में जीत दर्ज की. गुजरात के गेंदबाजों ने पहले तो लखनऊ को 158 रन पर रोक दिया, बाद में गुजरात के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके बाद गुजरात ने अगले दो मुकाबले भी जीते. दिल्ली को उसने 14 रन से शिकस्त दी. वहीं पंजाब के खिलाफ 190 रन का विशाल लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की.


SRH से मिली पहली हार और फिर जीते लगातार 5 मैच
सीजन के शुरुआती तीन मैच जीत चुकी गुजरात टाइटंस को IPL की अपनी पहली हार सनराइजर्स से मिली. गुजरात ने चौथा मुकाबला सनराइजर्स के खिलाफ 8 विकेट से गंवाया. लेकिन इसके बाद गुजरात की जीत का रथ ऐसा आगे बढ़ा कि वह लगभग IPL प्लेऑफ में जगह पक्की करने की कगार पर पहुंच गई. गुजरात ने एक के बाद एक लगातार 5 मैच जीते. गुजरात ने राजस्थान को 37 रन से हराया, चेन्नई को 3 विकेट से शिकस्त दी, कोलकाता के खिलाफ 8 रन से जीत हासिल की, सनराइजर्स को 5 विकेट से मात दी और फिर RCB को 6 विकेट से पटखनी दी.


2 मैच हारे और फिर बना ली प्लेऑफ में जगह
5 लगातार जीत के बाद गुजरात को पंजाब किंग्स के खिलाफ एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से शिकस्त मिली. अगले मैच में मुंबई ने भी उसे रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया. इसके बाद उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रन के विशाल अंतर से हराकर अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की की. लीग स्टेज के आखिरी दो मुकाबले गुजरात के लिए अब इतने खास नहीं रह गए थे. इसके बावजूद उसे एक में जीत मिली और दूसरे में हार.


पहले क्वालीफायर में राजस्थान को हराकर जीत लिया फाइनल का टिकट
लीग स्टेज में गुजरात ने 14 में से 10 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था. नतीजतन उसे क्वालीफायर-1 में एंट्री मिली. यहां उसका सामना राजस्थान रॉयल्स से था. इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन जड़ डाले थे. लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों ने धैर्यता के साथ लक्ष्य का पीछा किया और डेविड मिलर की 68 रन की पारी की बदौलत जीत हासिल कर ली. इस मैच में गुजरात को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे. यहां डेविड मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022 Closing Ceremony: टाइमिंग और थीम से लेकर सेलिब्रिटी लाइन-अप तक, जानें क्लोजिंग सेरेमनी से जुड़ी A टू Z जानकारी


IPL 2022 Final: राजस्थान रॉयल्स का हौसला बढ़ाएगी 2008 की विजेता टीम, फ्रेंचाइजी ने दिया स्टेडियम आने का न्योता