IPL 2022 Final Fantasy 11: IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से है. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. ऐसे में फैंटेसी-11 (Fantacy 11) खेलने वालों के लिए यह बड़ी दुविधा हो सकती है कि वह अपने ग्यारह खिलाड़ियों के लिए किस-किस को चुनें. हमारा यह एनालिसिस फैंटेसी-11 चुनने में आपकी मदद कर सकता है.


विकेटकीपर: संजू सैमसन और रिद्धिमान साहा
संजू सैमसन और रिद्धिमान साहा को बतौर विकेटकीपर फैंटेसी-11 में शामिल किया जा सकता है. दोनों ही खिलाड़ी विकेटकीपिंग के साथ-साथ जमकर रन भी बरसा रहे हैं. संजू सैमसन 29.60 की बल्लेबाजी औसत और 147.50 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 444 रन बना चुके हैं. वहीं रिद्धिमान साह भी 34.67 की बल्लेबाजी औसत से 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं.


बल्लेबाज: जोस बटलर, डेविड मिलर, शिमरोन हेटमायर, शुभमन गिल
जोस बटलर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसे में उनका फैंटेसी-11 में रहना स्वाभाविक है. गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर इस सीजन 64.14 के बल्लेबाजी औसत से 449 रन जड़ चुके हैं. इनका स्ट्राइक रेट भी 140 से ज्यादा का है. ऐसे में इनकी जगह भी टीम में पक्की होनी चाहिए. राजस्थान रॉयल्स के फिनिशर शिमरोन हेटमायर भले ही पिछल कुछ पारियों में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हों लेकिन उनका इस सीजन बल्लेबाजी औसत 50 से ज्यादा रहा है. वह कभी भी टीम के लिए ताबड़तोड़ पारी खेल सकते हैं. ठीक इसी तरह शुभमन गिल भी इस सीजन उतार-चढ़ाव के साथ 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं. ऐसे में इन्हें भी टीम में जगह दी जा सकती है.


ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, आर अश्विन
हार्दिक पांड्या इस सीजन में गुजरात के लीड रन स्कोरर हैं. वह कुछ मौकों पर विकेट हासिल करने में भी सफल रहे हैं. ऐसे में इन्हें बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह दी जा सकती है. राजस्थान के आर अश्विन भी इस सीजन बल्लेबाजी का कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने जरूरी मौकों पर टीम के लिए रन बनाए हैं. बतौर गेंदबाज भी वह काफी कसी हुई गेंदबाज कर रहे हैं.


गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, राशिद खान
इस सीजन ट्रेंट बोल्ट ने कई मैचों में पहले ओवर में ही विकेट चटकाकर अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर रखा है. वह 15 मैचों में 15 विकेट चटका चुके हैं. उधर गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने भी अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. वह 19 विकेट चटका चुके हैं. गुजरात के राशिद खान भी 18 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही राशिद इकनॉमी रेट भी 7 के अंदर है. यह तीनों गेंदबाज आपको फैंटेसी-11 में अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं.


किसे बनाए कप्तान और उप कप्तान?
कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या सही चुनाव होंगे. वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल कर रहे हैं. वहीं उप कप्तान के लिए जोस बटलर को चुना जा सकता है.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: 'आपको निराश किया, अगले सीजन पूरा जोर लगा देंगे', RCB फैंस के लिए दिनेश कार्तिक का मैसेज 


IPL 2022: 'शेन वॉर्न बहुत खुश होंगे', राजस्थान 14 साल बाद फाइनल में पहुंची तो फैंस इस तरह कर रहे 'फर्स्ट रॉयल्स' को याद