Rashid Khan On Ravi Bishnoi: आज रात आईपीएल (IPL) 2022 सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के सामने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) होगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगा. इस बीच गुजरात टाइटंस (GT) के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) पर बड़ा बयान दिया है. राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के लेग स्पिनर रवि बिश्‍नोई (Ravi Bishnoi) आने वाले वक्त में भारत के सुपरस्टार बनेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने कई बार रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) से बातचीत की है. मेरा मानना है कि आने वाले समय में वह भारत के लिए अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे. इस सीजन रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लिए 14 मैचों में 13 विकेट लिए.


'रवि बिश्नोई भारत के बड़े सुपरस्टार होंगे'


गुजरात टाइटंस (GT) के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि रवि बिश्‍नोई (Ravi Bishnoi) यंग टैलेंट हैं. मैंने कुछ मौकों पर उनसे बातचीत की. मुझे लगता है कि आगामी दिनों में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) भारत का बड़ा सुपरस्टार होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को अपने आप पर भरोसा रखना होगा. अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो निश्तित तौर पर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वहीं, राशिद खान (Rashid Khan) ने भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि चहल ने पिछले कुछ सालों में रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इसेक अलावा टहल भारतीय टीम के लिए भी बढ़िया प्रदर्शन किया है. इस साल युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब तक 16 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के वनेंदू हसरंगा (Wanendu Hasranga) के साथ टॉप पर हैं.


'टीम में हमारे पास संतुलन है'


वहीं, इस सीजन अपने प्रदर्शन पर राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि "टीम में हमारे पास संतुलन है, जिसने हमें इस स्थिति में आने में मदद की है, क्योंकि यह प्रत्येक खिलाड़ी के लिए बहुत स्पष्ट था कि मेरी कार्य क्या है, मैं कहां बल्लेबाजी करूंगा और यहां तक कि जानता था कि यह ऐसी स्थिति है जिसका मुझे सामना करना पड़ेगा. राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा, "यह पहले मैच से बहुत स्पष्ट था, जो वास्तव में गेंदबाजी इकाई के लिए भी महत्वपूर्ण था. 'हां', यह मेरी भी जिम्मेदारी है कि मैं अच्छी गेंदबाजी करूं. इसलिए, यह वास्तव में आपके लिए सर्वश्रेष्ठ टीमों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है. टीम का संतुलन शीर्ष श्रेणी का रहा है, इसी तरह हम यहां पहुंचे."


ये भी पढ़ें-


GT vs RR Final: शमी-बटलर से लेकर राशिद-सैमसन तक, खिताबी मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी आपसी जंग


IPL 2022 Final: फाइनल से पहले आकाश चोपड़ा ने गुजरात टाइटंस को दी अहम सलाह, कहा- इन दो खिलाड़ियों को करे ड्रॉप