Gujarat Titans: रविवार को आईपीएल के 15वें सीजन का विजेता मिल गया. फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की. गुजरात को चैंपियन बनाने में कोच आशीष नेहरा का अहम योगदान रहा. पांड्या को टीम की कमान सौंपने से लेकर मजबूत गेंदबाजों को खरीदने और चैंपियन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने तक, नेहरा ने महती भूमिका निभाई. उन्होंने ऋद्धिमान साहा पर भरोसा जताया और वह इस पर पूरी तरह खरे भी उतरे. 


पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
गुजरात की जीत पर कोच आशीष नेहरा के साथ ही उनका पूरा परिवार काफी खुश है. नेहरा का पूरा परिवार जीत के बाद आईपीएल 2022 की ट्राफी के साथ सोया. उनकी पत्नी रुशमा नेहरा ने ट्रॉफी के साथ पूरे परिवार की तस्वीरें भी शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है,एक सपना सच हो गया, नेहरा जी और पूरी गुजरात टीम पर बहुत गर्व है. वहीं नेहरा ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा छा गए नेहरा जी.


 






पहले भारतीय कोच बने नेहरा
बता दें कि आशीष नेहरा अपनी टीम को आईपीएल में खिताब जिताने बनाने वाले पहले भारतीय कोच हैं. 2008 से अब तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी हैं. चार बार न्यूजीलैंड के स्टीफेन फ्लेमिंग, तीन बार श्रीलंका के महेला जयवर्धने और दो बार ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बैलिस बतौर कोच आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं. इस लिस्ट में अब आशीष नेहरा का नाम भी शामिल हो गया है. टॉम मूडी, रिकी पोंटिंग, जॉन राइट, डैरेन लेहमैन और शेन वॉर्न एक-एक बार बतौर कोच चैंपियन बने हैं.


ये भी पढ़ें...


IPL: इन विदेशी खिलाड़ियों ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट


IPL 2022: गुजरात टाइटंस की जीत पर बिहारी फैन ने बदला सैलून का नाम, फ्री किया हेयर कट