Gujarat Titans: आईपीएल (IPL) का 15वां सीजन समाप्त हो चुका है. गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की विजेता रही. फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) के 7 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की. गुजरात की इस जीत पर फ्रेंचाइजी के एक जबरा फैन ने अनूठी पहल की. इस फैन ने अपनी पसंदीदा टीम की जीत पर अपने सैलून का नाम बदल दिया. इतना ही नहीं फैन ने एक दिन के लिए हेयर कट भी फ्री कर दिया.


सैलून का नाम भी बदला
मामला बिहार के नवादा जिले के एक सैलून का है. गुजरात की जीत पर सैलून संचालक ने बाल-दाढ़ी की कटिंग फ्री कर की. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या के जबरा फैन रवि की इस अनोखी पहल की सोशल मीडिया पर अब जमकर तारीफ हो रही है. रवि ने अपने सैलून का नाम भी बदलकर पांड्या रख दिया है. इतना ही नहीं इस दिवाने फैन ने अपना नाम भी रवि पांड्या कर लिया है. रवि की इस दीवानगी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.


लोग दूर-दूर से चैक करने आ रहे 
पांड्या जेंट्स पार्लर के संचालक रवि पांड्या ने मीडिया को बताया कि वह गुजरात की जीत से काफी खुश हैं. उनके पसंदीदा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस टीम के कप्तान थे. वह गुजरात की इस जीत को अनूठे तरीके से सेलीब्रेट करना चाहते थे. ऐसे में उनके दिमाग में ये पहल सूझी और उन्होंने दुकान के बाहर फ्री कटिंग का पोस्टर लगा दिया. रवि ने बताया वैसे तो दुकान पर कस्टमर फिक्स हैं. लेकिन फ्री के कारण कई लोग चैक करने ही आ रहे हैं कि क्या सच में ऐसा है. रवि ने बताया कि उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया और सभी की सोमवार को फ्री में हेयर कटिंग की. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: आर अश्विन ने जोस बटलर की जर्सी पर दिया ऑटोग्राफ, सामने आया वीडियो


केएल राहुल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- I love Travelling, सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे मजे