IPL 2022: आईपीएल (IPL) का 15वां सीजन समाप्त हो चुका है. गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की विजेता रही. फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) के 7 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की. RR उन आठ टीमों में से एक जो आईपीएल के पहले सीजन से टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. राजस्थान ने पहले सीजन ही शेन वॉर्न की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद से ही टीम खिताब के लिए जद्दोजहद करती रही. इस बार टीम फाइनल में तो पहुंची पर वहां भी उन्हे निराशा हाथ लगी. इस खबर में हम RR के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं.


जोस बटलर - 863 रन (आईपीएल 2022)
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2016 में मुंबई की ओर से डेब्यू किया था. मुंबई के लिए दो सीजन खेलने के बाद बटलर 2018 में राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए. तब से वह लगातार राजस्थान की ओर से खेल रहे हैं. आईपीएल के 15वें सीजन में बटलर ने 17 मैचों में 57.53 की औसत और करीब 150 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाये.


शेन वॉटसन - 543 रन (आईपीएल 2013)
राजस्थान रॉयल्स के लिए 8 सीजन खेलने वाले वॉटसन ने लीग के 13वें सीजन में राजस्थान के लिए खेलते हुए एक शतक और दो अर्धशतकों की सहायता से 16 मैचों में 543 रन बनाये थे. इस दौरान उनका औसत 38.78 का रहा था जबकि स्ट्राइक रेट 142 से अधिक का रहा. 543 रन बनाने वाले वॉटसन IPL 2013 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे.


ग्रीम स्मिथ - 441 रन (आईपीएल 2008)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ 2008 से 2011 तक आईपीएल से जुड़े रहे थे. आईपीएल के पहले 3 सीजन स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले. पहले सीजन में स्मिथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 मैचों में 8 छक्कों और 54 चौकों की मदद से 441 रन बनाये थे. इस दौरान उनका औसत करीब 49 और स्ट्राइक रेट 121.82 का रहा था. IPL के पहले सीजन में इस बल्लेबाज ने तीन भी जड़े थे.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: गुजरात टाइटंस की जीत पर बिहारी फैन ने बदला सैलून का नाम, फ्री किया हेयर कट


Sachin Tendulkar ने चुनी IPL 2022 की बेस्ट इेलवन, कई हैरान करने वाले नाम शामिल, इस दिग्गज को बनाया कप्तान