IPL 2022 Best XI: इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन खत्म हो गया है. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा किया. गुजरात डेब्यू सीजन में चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम है. इससे पहले राजस्थान ने आईपीएल के ओपनिंग सीजन में खिताब जीता था. आइये जानें कि आईपीएल 2022 की बेस्ट इलेवन कैसी हो सकती है. 


जोस बटलर और केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत 


आईपीएल 2022 की बेस्ट इलेवन में ऑरेंज कैप विनर जोस बटलर और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल बतौर ओपनर चुने गए हैं. बटलर ने आईपीएल 2022 में 57.53 की औसत और करीब 150 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए हैं. वहीं केएल राहुल के बल्ले से करीब 52 की औसत से 616 रन निकले. 


ऐसा रहेगा मिडिल ऑर्डर 


मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या और लियाम लिविंगस्टोन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को चुना गया है. सैमसन ने टूर्नामेंट में 458, लिविंगस्टोन ने 437 और पांड्या ने 487 रन बनाए हैं. इसके अलावा पांड्या जरूरच पड़ने पर गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया है. 


दिनेश कार्तिक और राशिद खान फिनिशर


इस टीम में दिनेश कार्तिक और राशिद खान फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे. इन दोनों ने ही इस सीजन अपनी टीम को कई मैच अकेले दम पर जिताए हैं. जरूरत पड़ने पर विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले राशिद ने गेंदबाजी में 20 विकेट भी झटके हैं. वहीं कार्तिक के बल्ले से 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन निकले हैं. 


उमरान, मोहसिन और अर्शदीप होंगे तीन तेज गेंदबाज 


आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस टीम के लीड स्पिनर हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में स्पीडस्टार उमरान मलिक, लेफ्ट हैंड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहसिन खान को चुना गया है. इन तीनों ने ही इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. चहल ने 27 और उमरान ने 22 विकेट चटकाए हैं. 


इस सीजन की बेस्ट इलेवन- जोस बटलर, केएल राहुल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, मोहसिन खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.


यह भी पढ़ें : 


IPL 2022 Final मैच में रिपीट हुआ 2011 का ऐतिहासिक पल, 7 नंबर की जर्सी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत


पूर्व भारतीय दिग्गज का हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी में रोहित शर्मा जैसी कप्तानी की काबिलियत