Shubman Gill Gujarat Titans Winner IPL 2022: गुजरात टाइटंस के बैट्समैन शुभमन गिल ने आईपीएल 2022 फाइनल मैच में इतिहास दोहरा दिया. साल 2011 में 7 नंबर की जर्सी ने टीम इंडिया को छक्का लगाकर जीत दिलाई थी, यही कारनामा 2022 के आईपीएल फाइनल में हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए गुजरात को 131 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात के लिए शुभमन ने अंत में छक्का जड़ा और टीम को जीत दिला दी. 


राजस्थान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. इस दौरान साहा 5 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि शुभमन ने 43 गेंदों में 45 रन बनाए. उनकी इस नाबाद पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा. राजस्थान के लिए 19वां ओवर ओबेड मैककॉय कर रहे थे. शुभमन ने इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगा दिया. ठीक इसी तरह धोनी ने 2011 विश्वकप में भारत को छक्का लगाकर जीत दिलाई थी. दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों का जर्सी नंबर 7 है.


गौरतलब है कि फाइनल मैच में 7 नंबर की जर्सी और छक्के के साथ-साथ एक और दिलचस्प संयोग है. विश्वकप 2011 में आशीष नेहरा टीम इंडिया के हिस्सा थे और गैरी कर्स्टन कोच थे. वहीं इस आईपीएल 2022 में नेहरा गुजरात के कोच हैं. विरोधी टीम में कुमार संगकारा और लसिथ मलिंगा थे. इस बार संगकारा राजस्थान  के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं. वहीं मलिंगा टीम के फास्ट बॉलिंग कोच हैं.










यह भी पढ़ें : Moose Wala Murder: हरभजन ने IPL 2022 की चैम्पियन टीम से मांगी पार्टी, लोगों ने मूसे वाला के मर्डर को लेकर कर दिया ट्रोल


पूर्व भारतीय दिग्गज का हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी में रोहित शर्मा जैसी कप्तानी की काबिलियत