IPL 2022: अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है.जिसके बाद वो राजस्थान रॉयल्स के बाद ये कारनामा वाली दूसरी टीम बन गई है. इस सीजन में फैंस को कई रोमांचक पल देखने को मिले. इसके अलावा अलावा इस सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड भी टूट हैं. तो आइये जानते हैं, इस सीजन में टूटने वाले 5 बड़े रिकॉर्ड के बारे में:
लॉकी फर्ग्यूसन ने फेंकी आईपीएल की सबसे तेज गेंदबाज़
फाइनल मुकाबले में फर्ग्यूसन ने अपने पहले ही ओवर में इस सीजन सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने फर्ग्यूसन ने 157.3 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी. जिसके बाद उन्होंने उमरान मलिक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. मलिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
बटलर ने लगाए इस सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स
इस सीजन में बटलर ने सबसे ज्यादा सिक्स लगाए हैं. उन्होंने इस सीजन में 45 छक्के लगाए हैं. उनके बाद लिविंगस्टोन हैं. उनके बल्ले से 34 छक्के निकलें हैं. इसके अलावा इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा सिक्स लगाए हैं. RR की तरफ से इस सीजन में 137 सिक्स लगाए गए हैं.
विदेशी बल्लेबाज़ के रूप में बनाए सबसे ज्यादा रन
बटलर के लिए इस सीजन बेहद यादगार रहा है. वो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने इस सीजन में 17 मैचों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा हैं. उन्होंने डेविड वॉर्नर के 848 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
चहल ने किया ये कारनामा
इस सीजन में चहल ने 27 विकेट अपने नाम किये है. जिसके बाद वो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने इमरान ताहिर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साल 2019 में इमरान ताहिर ने 26 विकेट लिए थे.
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर
विकेट गेंदबाज़ सीजन
27 युजवेंद्र चहल 2022 26 इमरान ताहिर 201926 वानिंदु हसरंगा 202224 सुनील नरेन 201224 हरभजन सिंह 2013
सबसे ज्यादा दर्शक
इस बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला 1,04,859 लोगों ने एक साथ मैदान से देखा है.जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले कभी भी इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों ने मैच नहीं देखा है.
यह भी पढ़ें :
IPL 2022 Final मैच में रिपीट हुआ 2011 का ऐतिहासिक पल, 7 नंबर की जर्सी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत