Gujarat Titans Roadshow IPL 2022 Final: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के डेब्यू सीजन में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराया. टीम इस जीत के बाद अहमदाबाद में आईपीएल 2022 की ट्रॉफी के साथ रोड शॉ करेगी. इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद रहेंगे. रोड शो के दौरान फैंस के लिए आईपीएल ट्रॉफी को सबसे आगे रखा जाएगा.

Continues below advertisement

गुजरात टाइटंस ने रोड शो को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में एक बस की फोटो है. इसी बस के जरिए टीम और खिलाड़ी रोड शो करेंगे. यह अहमदाबाद में शाम 5 बजे से शुरू होगा. यह रोड शो करीब एक घंटे का होगा. इसकी शुरुआत उस्मानपुर रिवरफ्रंट से होगी. इसमें कप्तान हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और सपोर्ट स्टाफ समेत सभी लोग शामिल होंगे.

गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए हार्दिक को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. पांड्या ने इस मुकाबले में 34 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके. पांड्या ने इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Final मैच में रिपीट हुआ 2011 का ऐतिहासिक पल, 7 नंबर की जर्सी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

पूर्व भारतीय दिग्गज का हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी में रोहित शर्मा जैसी कप्तानी की काबिलियत